विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2025

Exclusive: कारों के बीच में छिपकर कर रहा इंतजार और फिर... बिहार के कारोबारी की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने

इस हत्याकांड को लेकर जो फुटेज सामने आई है उसमें दिख रहा है कि अपराधी पहले से ही खेमगा के घर के बाहर पहुंच उनके आने का इंतजार कर रहा था.

गोपाल खेमका के घर के बाहर पहले ही आरोपी पहुंच चुका था
पटना:

बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दिख रहा है कि इस हत्या में शामिल आरोपी पहले से ही गोपाल खेमका के घर के बाहर पहुंच उनके आने का इंतजार कर रहा था. फुटेज में दिख रहा है कि स्कूटी सवार आरोपी कैसे दो कारों के बीच छिपा हुआ था और गोपाल खेमका की कार जैसे ही उनके घर के सामने पहुंची तो आरोपी ने सामने आकर उन्हें गोली मार दी. 

हत्या के बाद आराम भाग निकला आरोपी

इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जिस समय आरोपी दो कारों के बीच छिपकर गोपाल खेमका के आने का इंतजार कर रहा था उस दौरान वहीं पास में एक शख्स मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा है. इसके बाद खेमका की गाड़ी आती है, गोपाल खेमका की कार के साथ एक और कार उनके घर के बाहर आकर रुकती है.  आरोपी स्कूटी छोड़कर उनकी कार के पास पहुंचता है और उन्हें गोली मारकर मौके से आराम से स्कूटी लेकर वहां से फरार हो जाता है. हैरान करने वाली बात ये है कि जब आरोपी मौके से भाग रहा था तो उस दौरान उसे पकड़ने की कोशिश किसी ने नहीं की. 

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि घटना शुक्रवार देर रात पौने बारह की बताई जा रही है. घटना के तुरंत बाद उन्हें पास के अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गोपाल खेमका पर हमला करने वाले आरोपी बाइक से आए थे. आरोपियों ने खेमका को सिर में सटाकर गोली मारी है. 

डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस

पीड़ित परिजनों को आरोप है कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद भी स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची. पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है. आपको बता दें कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे की भी हत्या कर दी गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com