विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2015

कुछ सीटें और मिलें तो धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के साथ जाने को तैयार : शरद पवार

कुछ सीटें और मिलें तो धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के साथ जाने को तैयार : शरद पवार
शरद पवार की फाइल फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी को बिहार में अधिक सीटों की पेशकश की जाती है तो उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के साथ गठजोड़ के लिए तैयार है।

पवार से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी बीजेपी विरोधी मतों के विभाजन को रोकने के लिए बिहार में गठबंधन को तैयार है, तो उन्होंने कहा, 'यदि दो लोकसभा सदस्यों वाले दलों को 40 सीटें दी गई हैं तो हमें भी और सीटों की पेशकश की जा सकती थी।'

लोकसभा में बिहार से कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के दो-दो सांसद हैं जबकि आरजेडी के चार सांसद हैं। राज्य से एनसीपी का एकमात्र सांसद है।

महागठबंधन में प्रभावी दल जेडीयू और आरजेडी ने 100-100 सीटें ले ली हैं और 40 सीटें कांग्रेस को दी हैं। एनसीपी को महज तीन सीटों की पेशकश की गई थी, जिसके बाद वह महागठबंधन से अलग हो गई थी। वह मुलायम सिंह की पार्टी सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की योजना में है।

संसद में गतिरोध के विषय पर पवार ने कहा, 'बातचीत के बिना संसदीय लोकतंत्र नहीं चल सकता। सरकार को अगुवाई करनी होगी।' महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर चुके एनसीपी नेता ने कहा कि वह मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले।

उन्होंने कहा कि उन्होंने मराठवाड़ा एवं पश्चिमी महाराष्ट्र के हिस्सों में पानी एवं चारे की भारी कमी की स्थिति से निबटने के लिए केंद्र की ओर से तत्काल कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराने एवं किसानों को खरीफ फसलों एवं बागवानी उत्पाद का मुआवजा दिए जाने पर भी जोर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, एनसीपी, शरद पवार, धर्मनिरपेक्ष गठबंधन, जेडीयू, आरजेडी, JDU, RJD, Sharad Pawar, NCP, NDA, BJP, Bihar Elections