विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2015

बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो गोवध पर रोक लगाएंगे - सुशील मोदी

बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो गोवध पर रोक लगाएंगे - सुशील मोदी
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)
पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा कि बिहार में अगर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बनी तो राजस्थान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और गुजरात जैसे कई राज्यों की तर्ज पर गोवध पर रोकने के लिए प्रभावी कानून लागू किया जाएगा।

सुशील मोदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हिन्दुओं के गोमांस खाने के अपने बयान पर जहां आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद आज भी कायम हैं, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी भी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव में गोमांस खाने और गोवध पर प्रभावी पाबंदी लगाने वालों के बीच लड़ाई है।

सुशील ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद के शासनकाल के दौरान बिहार के सोनपुर मेले से बड़ी संख्या में ट्रेनों में हजारों पशुओं को असम सहित सीमा के पार ले जाया जाता था, पर जब वे मंत्री बने तो उस पर रोक लगाई। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी सीमा पर पशुओं की तस्करी रोक कर लाखों गायों को कटने से बचाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, सुशील कुमार मोदी, गोवध, बीजेपी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, बिहारचुनाव2015, Bihar Assembly Polls 2015, Sushil Kumar Modi, Cow Slaughter, BJP, Lalu Prasady Yadav, BiharPolls2015