विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

चुनाव में हार को देखकर गुस्से में हैं पीएम मोदी: बेनपट्टी की चुनावी रैली में राहुल गांधी

चुनाव में हार को देखकर गुस्से में हैं पीएम मोदी: बेनपट्टी की चुनावी रैली में राहुल गांधी
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
मधुबनी: कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर चलकर विभिन्न समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहती है। मधुबनी जिले के बेनपट्टी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, चुनाव में हार को देखकर मोदी जी गुस्से में हैं। यही कारण है कि अब वह महागठबंधन को कोसते हैं, कभी शैतान कहते हैं तो कभी तांत्रिक कहते हैं। कभी 'थ्री इडिएट्स' भी कह डालते हैं। यह प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता।

शिवसेना और बीजेपी के लोग बिहार के लोगों को पीटते हैं
कांग्रेस के नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के लोग बिहारियों को पीटते हैं, परंतु प्रधानमंत्री ने अब तक इस मुद्दे पर बात नहीं की है। पीएम मोदी कभी किसान, मजदूर और गरीब की बात नहीं करते।

एक-दूसरे से लड़वाती है भाजपा
राहुल ने भाजपा पर एक-दूसरे से लड़वाने का आरोप लगाते हुए कहा, जहां भी चुनाव होता है, वहां ये लोग एक हिन्दुस्तानी को दूसरे हिन्दुस्तानी से लड़वाते हैं। हिन्दू को मुसलमान से लड़ाते हैं। लोगों में फूट डालो और शासन करो, यही इनकी नीति है। बिहार में भी यही कोशिश की गई, लेकिन वे इसमें असफल हो गए।

उन्होंने महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले वर्षों में जो विकास कार्यक्रम शुरू किए हैं, उन्हें आगे बढ़ाएंगे। भाजपा पर उन्होंने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या पीएम मोदी बिहार के सीएम बनेंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, बिहारचुनाव2015, राहुल गांधी, मधुबनी, Bihar, Biharpolls2015, Rahul Gandhi, Madhubani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com