विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

बिहार का जनादेश आरएसएस और नरेंद्र मोदी के खिलाफ : राहुल गांधी

बिहार का जनादेश आरएसएस और नरेंद्र मोदी के खिलाफ : राहुल गांधी
राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में मिले जनादेश को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बताया है।

'हिन्दू और मुसलमानों को बांटने के खिलाफ है जनादेश...'
जनादेश से उत्साहित और खुश दिख रहे राहुल ने संवाददाताओं से कहा, 'यह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ नहीं, बल्कि भाजपा व मोदी के खिलाफ जीत है। यह हिन्दुओं और मुसलमानों को बांटने के खिलाफ दिया गया संदेश है।'

'मोदी अहंकार दूर करें...'
बिहार चुनाव के नतीजों को भाजपा और आरएसएस के ‘विभाजनकारी’ एजेंडा की पराजय करार देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह समय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अहंकार दूर करें अन्यथा जनता उन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहंकारी हो गए हैं। उन्हें इसे दूर करना चाहिए क्योंकि इससे उनका और देश का भला होगा।'

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी से बार-बार विदेश यात्राओं पर जाने की बजाए किसानों, मजदूरों और युवाओं से मिलने की सलाह दी जिन्हें उन्होंने रोजगार देने का वादा किया था। गांधी ने कहा कि महागठबंधन की यह विजय बांटने वाली प्रवृति पर एकता की, अहंकार पर विनम्रता की और नफरत पर प्यार की जीत है।

'मोदी को यह शोभा नहीं देता कि...'
उन्होंने कहा, ‘सचाई यह है कि यह जीत राजग के खिलाफ नहीं है बल्कि भाजपा, आरएसएस और मोदी की विचारधारा के खिलाफ है। मुसलमानों के खिलाफ हिन्दुओं को खड़ा करने और चुनाव जीतने के लिए उन्हें एक दूसरे से लड़ाने के खिलाफ यह एक संदेश है।’ उन्होंने कहा,‘उनकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है। उन्हें इसे स्टार्ट करना चाहिए और एक्सेलरेटर दबाना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो भारत की जनता दरवाजा खोल देगी और आपको बाहर फेंक देगी जैसा कि उसने बिहार में किया है। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करना मोदी को शोभा नहीं देता।'

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद को जीत के लिए बधाई दी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस, जनता दल (युनाइटेड) व राजद ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर महागठबंधन का गठन किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार चुनाव 2015, Bihar Polls 2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, Rahul Gandhi, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com