विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

बिहार के मतदाता हो गए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, बना पहचान पत्र

बिहार के मतदाता हो गए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, बना पहचान पत्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
मधुबनी: बिहार के मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 के मतदाता सूची में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को मतदाता के तौर पर दर्शाया गया है और पहचान पत्र भी बना दिया गया है।

मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 की मतदाता सूची के क्रमांक 312 में डॉ मनमोहन सिंह का नाम अंकित है और उनका मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डब्ल्यूएलके 2144988 है जिसमें मनमोहन सिंह का फोटो भी लगा हुआ है। मतदाता पहचान पत्र में मनमोहन सिंह की उम्र 59 वर्ष तथा उनके पिता का नाम सोनू कुमार अंकित है।

अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल अधिकारी शाहिद परवेज ने बताया कि उक्त मामले के संज्ञान में आते ही सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसका जवाब मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंग्रेजों की हाउसबोट वाली चालाकी और खेत चोर, पढ़िए कश्मीर के वो पन्ने जो आपने कभी नहीं पढ़े होंगे
बिहार के मतदाता हो गए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, बना पहचान पत्र
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Next Article
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com