
मुंगेर में पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:
बिहार में चुनाव प्रचार के लिए मुंगेर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि जो लोग जयप्रकाश नारायण के गीत गाते थे, वही आज कांग्रेस के साथ बैठे हैं। क्या यह जेपी के साथ धोखा नहीं है। ये महागठबंधन नहीं, महास्वार्थबंधन है।
लालू पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि लालू जी ने यदुवंश को अपमानित किया, जबकि यदुवंश ने आपको सत्ता पर पहुंचाया। आज यदुवंश के लोगों को वे कह रहे हैं कि मेरे भीतर शैतान प्रवेश कर गया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे मन में सवाल उठता है कि शैतान को यही पता कहां से मिला। दुनिया में शैतान को कोई ठिकाना नहीं मिला, यही एक ठिकाना मिला। उन्होंने रिश्तेदार की तरह शैतान को पहचान भी लिय़ा। अब तक तो हम सोचते थे कि हमारी लड़ाई इंसानों से है, तो अब पता चला कि हमारे पीछे शैतान पड़ा है।
भाषण के मुख्य अंश-
लालू पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि लालू जी ने यदुवंश को अपमानित किया, जबकि यदुवंश ने आपको सत्ता पर पहुंचाया। आज यदुवंश के लोगों को वे कह रहे हैं कि मेरे भीतर शैतान प्रवेश कर गया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरे मन में सवाल उठता है कि शैतान को यही पता कहां से मिला। दुनिया में शैतान को कोई ठिकाना नहीं मिला, यही एक ठिकाना मिला। उन्होंने रिश्तेदार की तरह शैतान को पहचान भी लिय़ा। अब तक तो हम सोचते थे कि हमारी लड़ाई इंसानों से है, तो अब पता चला कि हमारे पीछे शैतान पड़ा है।
भाषण के मुख्य अंश-
- भीड़ से पता चल रहा है कि हवा का रुख किस ओर है
- गुजरात में सुबह ऐसी रैली नहीं कर पाता
- राजनीतिक पंडितों को अपनी सोच बदलनी होगी
- मुझे वहां आने का मौका मिला जहां योग को आधुनिक रूप दिया गया
- पुरे विश्व को मुंगेर ने योग दिया, इसी ने 190 से ज्यादा देशों को योग मनाने के लिए प्रेरित किया
- कांग्रेस ने जयप्रकाश नारायण को जेल की सलाखों के पीछे धकेला था
- इससे उन्हें बीमारी हुई, जो उनकी मौत का कारण बनी
- दुर्भाग्य है कि जो लोग जयप्रकाश के गीत गाते थे, वही आज कांग्रेस के साथ बैठे हैं
- क्या ये जेपी के साथ धोखा नहीं है
- राममनोहर लोहिया जीवनभर गैर-कांग्रेसी विचारों के लिए जूझते रहे
- राममनोहर लोहिया को मानने वाले आज कांग्रेस का पानी पीकर हमें कोसते रहते हैं
- नौजवान बिहार की तस्वीर भी बदलेंगे और तकदीर भी बदलेंगे
- लालू ने यदुवंश को अपमानित किया
- बिहार में हमारी लड़ाई शैतान से है
- शैतान को लालू का पता कहां से मिला
- यदुवंश का अपमान बिहार का अपमान है
- लालू ने रिश्तेदार की तरह शैतान को पहचाना भी
- 60 साल से राज करने वालों का स्वार्थ बंधन, ये महागठबंधन नहीं, महास्वार्थबंधन
- बिहार को लूटने वालों ने स्वार्थ बंधन किया
- ये जनता है सबकुछ जानती है, समय पर चुन-चुन कर हिसाब करती है
- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का अहंकार कैसे चूर हुआ सब जानते हैं
- जनता को फैसला करना है, एक तरफ जंगलराज और एक तरफ विकासराज
- क्या बिहार में दोबारा अपहरण के दिन लाने हैं, जनता को फैसला करना है
- बिहार के पानी और जवानी पर मुझे भरोसा, पानी को प्रबंधन और जवानी को रोजगार मिले
- बिहार की जवानी ने पलायन किया
- सरकारों ने बिहार के पानी को खराब किया
- बिहार में बालू चोरों के कारण लोग परेशान
- मोदी-मोदी के नारों से उनकी नींद हराम होती है
- दोनों महाशय रेलमंत्री रहे, लेकिन क्या किया
- यहां की सरकार में बजट को खर्च करने की भी ताकत नहीं
- जब तक बंटवारा नहीं होता, तब तक खर्च नहीं होता, और विकास की गाड़ी नहीं चल पाती
- मैं हिन्दुस्तान के हर घर में बिजली पहुंचाना चाहता हूं
- पिछले 20 साल से ज्यादा बिजली हमने बनाई
- 2022 तक देश के हर गांव को बिजली
- हमने 1 लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज दिया तो उन्हें बुरा लगा
- अब पैकेज रोकने के लिए जनता आपको मौका देने वाली नहीं है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं