विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

जनता ने बिहार के अपमान का जवाब दिया : मीसा भारती

जनता ने बिहार के अपमान का जवाब दिया : मीसा भारती
मीसा भारती (फाइल फोटो)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के जनादेश पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने रविवार को कहा कि बिहार की जनता ने नरेंद्र मोदी को बिहार के अपमान का जवाब दिया है।

पटना में 7, सर्कुलर रोड स्थित लालू के आवास के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में मीसा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता का जो अपमान किया था, जनता ने उसका जवाब दिया है।

पिछले लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राजद की उम्मीदवार रहीं मीसा ने कहा कि बिहार की जनता मोदी की अपमानजनक बातों से आहत थी। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता पर मुहर लगाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, मीसा भारती, बिहार चुनाव परिणाम, आरजेडी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, Bihar Assembly Polls 2015, Misa Bharti, Bihar Poll Results, Lalu Prasad Yadav, Nitish Kumar, Narendra Modi, BJP