मायावती ने बिहार में सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण देने का वादा किया

मायावती ने बिहार में सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण देने का वादा किया

बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

सासाराम:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने के लिए बिहार में अपनी पार्टी की सरकार बनने पर सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण देने का वादा किया है।

रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार शमीम अहमद के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने वादा किया कि अगर बिहार में उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बीजेपी नीत एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन पर गरीब, मजदूर और किसानों से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव में धनबल का जमकर प्रयोग हो रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है और आरएसएस के इशारे पर आरक्षण को समाप्त कराना चाहती है।