विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

मायावती ने बिहार में सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण देने का वादा किया

मायावती ने बिहार में सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण देने का वादा किया
बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)
सासाराम: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने के लिए बिहार में अपनी पार्टी की सरकार बनने पर सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण देने का वादा किया है।

रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार शमीम अहमद के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने वादा किया कि अगर बिहार में उनकी पार्टी सत्ता में आती है, तो सवर्ण गरीबों को भी आरक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बीजेपी नीत एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन पर गरीब, मजदूर और किसानों से झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस चुनाव में धनबल का जमकर प्रयोग हो रहा है।

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है और आरएसएस के इशारे पर आरक्षण को समाप्त कराना चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, मायावती, बसपा, आरक्षण, बिहारचुनाव2015, Bihar Assembly Polls 2015, Mayawati, BSP, Quota, BiharPolls2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com