विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

लालू के दोनों हाथों में लड्डू, दोनों पुत्र जीते, राजग नेताओं के परिजन निराश

लालू के दोनों हाथों में लड्डू, दोनों पुत्र जीते, राजग नेताओं के परिजन निराश
लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप और तेजस्वी (फाइल फोटो)।
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार के लिए दोहरी खुशी लेकर आए। महागठबंधन को बड़ी जीत मिलने के साथ ही उनके दोनों बेटों ने भी अपने जीवन के पहले चुनाव में विजय हासिल की। दूसरी तरफ इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे कई प्रमुख नेताओं खासकर राजग नेताओं के परिजनों को निराशा हाथ लगी।

राघोपुर और महुआ में जीते तेजस्वी व तेज प्रताप
लालू के दोनों बेटों तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव ने अपने-अपने क्षेत्रों से जीत हासिल की। तेजस्वी ने राघोपुर में भाजपा के सतीश कुमार को 22,733 मतों से पराजित किया। अतीत में लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट पर हम (सेक्युलर) के उम्मीदवार रवींद्र राय को 28,155 मतों के अंतर से पराजित किया।

रामविलास पासवान का भाई और और भतीजा पराजित
केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को अलौली सीट से जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उन्हें राजद उम्मीदवार चंदन कुमार से हार का मुंह देखना पड़ा। पारस को 46,049 मत मिले तो कुमार को 70,519 मत हासिल हुए। पासवान के भतीजे प्रिंस राज को जदयू के महेश्वर प्रसाद ने कल्याणपुर सीट पर पराजित किया।

मांझी अपनी दो में से एक ही सीट बचा पाए, पुत्र को मिली हार
पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवामी मोर्चा (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी ने कुटुम्बा सीट पर अपने बेटे संतोष कुमार सुमन को उतारा था लेकिन उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश कुमार ने हरा दिया। मांझी खुद अपनी मखदूमपुर सीट बरकरार नहीं रख सके। इमामगंज सीट पर उन्होंने जदयू के नेता और निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को पराजित किया।

पूर्व मंत्रियों के पुत्रों की हार
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के पुत्र नीतीश मिश्रा झंझारपुर सीट पर हार गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को ब्रह्मपुर सीट पर हार का सामना करना पड़ा। भागलपुर में भाजपा सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अरजीत चौबे को भी कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा से हार का सामना करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, जीत, राजग नेताओं के परिजन हारे, Bihar Assembly Polls 2015, Lalu Yadav, Tej Pratap Yadav, Tejaswi Yadav, Jeetan Ram Manjhi, Ramvilas Paswan, Win, NDA, RJD