लालू बनाम अमित शाह : प्रचार में होने लगे वार पर वार

लालू बनाम अमित शाह : प्रचार में होने लगे वार पर वार

बिहार के गांवों में महागठबंधन की ओर से प्रचार में उपयोग की जा रही सामग्री।

पटना:

बिहार के विधानसभा चुनाव में हर दिन कुछ न कुछ नया राजनीतिक विवाद खड़ी हो रहा है। बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बेगूसराय से प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने भाषण में कहा पहले बिहार की चाबी लालू यादव चारा चोर के पास थी। अमित शाह बिहार में अगले एक हफ्ते में हर प्रमंडल में जाकर पार्टी के कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करेंगे।

गठबंधन के दिनों को लेकर भी आरोप
बेगूसराय की सभा में शाह ने नीतीश कुमार को धोखेबाज कहा। उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम है कि जब नीतीश कुमार के साथ गठबंधन था तब बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपमान सहना पड़ता था। हालांकि जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह को यह नहीं मालूम होगा कि साढ़े सात साल तक जब गठबंधन की सरकार थी तब हर महीने के अंतिम सोमवार को नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, जिसमें बीजेपी के मंत्री भी शामिल थे,कार्यकर्ताओं से न केवल मिला करते थे बल्कि उनके साथ अनिवार्य रूप से भोजन भी मुख्यमंत्री आवास में होता था।

भागवत का बयान, भाजपा की परेशानी
हालांकि अमित शाह के भाषण में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए इंटरव्यू को लेकर बीजेपी की परेशानी झलक गई। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर इस सम्बन्ध में लालू-नीतीश द्वारा दिए जा रहे भाषण के सम्बन्ध में पार्टी की नीति स्पष्ट करने की अपील की। अमित शाह का कहना था कि आरक्षण के मुद्दे पर पार्टी के स्टैंड में कोई परिवर्तन नहीं हैं।

उधर राष्ट्रीय जनता दाल के अध्यक्ष  लालू यादव को एक बार फिर मौका मिला गया। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ट्वीट कर चुनौती दे डाली-

<blockquote class="twitter-tweet" lang="en"><p lang="hi" dir="ltr">अमित शाह बताए कि जातिगत जनगणना की रिपोर्ट कब जारी करेंगे और SC/ST/पिछड़ों के संख्यानुसार आरक्षण के हमारी माँग का समर्थन करते हैं या नहीँ?</p>&mdash; Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) <a href="https://twitter.com/laluprasadrjd/status/649185494450855936">September 30, 2015</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
 
  <blockquote class="twitter-tweet" lang="en"><p lang="hi" dir="ltr">बीजेपी की इतनी औकात नहीँ कि हमारे आरक्षण पर पुनर्विचार करे। अमित शाह &amp; कम्पनी यह जान ले कि हम अपनी संख्या के बराबर आरक्षण लेकर रहेंगे।</p>&mdash; Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) <a href="https://twitter.com/laluprasadrjd/status/649179695586545664">September 30, 2015</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच बुधवार को बीजेपी ने नीतीश कुमार के खिलाफ भी चुनाव आयोग को शिकायत कर डाली। बीजेपी का आरोप है कि नीतीश कुमार वोटरों को सीधे लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जनता दल यूनाइटेड का मनना है कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा। बीजेपी की असल परेशानी यह है कि अब गांवों में उसके खिलाफ पोस्टरों और कैलेंडरों के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है।