मंगलवार को लालू प्रसाद ने कुछ ऐसे ट्वीट किए जिनपर उन्हें फॉलो करने वालों ने ऐसे जवाब दिए जिनकी लालू प्रसाद ने भी उम्मीद नहीं की होगी।
एक ट्वीट में जहां लालू ने आरएसएस और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को खत्म करने का काम कर रहे हैं। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि आरएसएस एक घोर जातिवादी एवं स्वर्ण पुरुषवादी संगठन है। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश के 80 फ़ीसदी पिछड़ों एवं दलितों को ठगने का काम करता है।
लालू प्रसाद के आरएसएस और बीजेपी पर किए गए इन तीखे हमलों के बाद कुछ लोगों ने ऐसे जवाब दिए हैं। एक फॉलोवर ने कहा, आज तक राजद का अध्यक्ष कोई गैर यादव क्यों नहीं बना? क्या ये पद सिर्फ लालू परिवार के लिए आरक्षित है?
वहीं लालू प्रसाद से दूसरा सवाल यह पूछा गया कि आखिर क्यों उन्होंने अपने बेटे तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, क्यों नहीं अपनी बेटी मीसा भारती को इसके लिए उपयुक्त पाया।
एक फॉलोअर ने कहा, अरे लालू जी कब तक मूर्खता भरी बातें करंगे, राजेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ़ रज्जू भैया राजपूत बिरादरी के थे और चतुर्थ सरसंघचालक थे।
एक फॉलोअर ने लालू के ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, चच्चा पहले परिवार से बाहर निकलो। बेटे-बेटी को आगे करने की जगह राजद के आम कार्यकर्ताओ की तरफ देखो, फिर संघ पर अंगुली उठाना।
लालू के एक फॉलोअर ने पूछा, आपने राबड़ी देवी की जगह कान्ति सिंह को बिहार का मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया?
RSS एवं अफवाह व झूठ की उस्ताद पार्टी बीजेपी पिछड़ों एवं दलितो का आरक्षण ख़त्म करने के लिए काम कर रहे है.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 14, 2015
RSS एक घोर जातिवादी एवं स्वर्ण पुरुषवादी संगठन है. आरएसएस देश के 80 फ़ीसदी पिछड़ों एवं दलितों को ठगने का काम करता है.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 14, 2015
@laluprasadrjd आज तक राजद का अध्यक्ष कोई गैर यादव क्यों नहीं बना? क्या ये पद सिर्फ लालू परिवार के लिए आरक्षित है? @RSSorg @rssonweb
— मयंक ओमर™ (@mayank303) September 14, 2015
@amanujjwaluu I want to ask one more question. Why is his son Tejaswi considered his successor and not his daughter? @laluprasadrjd
— Rita Gupta (@ritagupta74) September 14, 2015
@laluprasadrjd अरे लालू जी कब तक मुर्खता भरी बातें करंगे राजेन्द्र प्रशाद सिंह उर्फ़ राजू भैया राजपूत बिरादरी के थे और चतुर्थ सरसंघचालक थे|
— Gaurav Shrivastava (@gauravyouth) September 14, 2015
@laluprasadrjd चच्चा पहले परिवार से बाहर निकलो । बेटे बेटी को आगे करने की जगह राजद के आम कार्यकर्ताओ की तरफ देखो , फिर संघ पर अंगुली उठाना ।
— नीरज (@neerajs) September 14, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं