विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

बिहार चुनाव में ईवीएम में पहली बार प्रयोग में लाया जाएगा नोटा का चिह्न

बिहार चुनाव में ईवीएम में पहली बार प्रयोग में लाया जाएगा नोटा का चिह्न
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: साल 2013 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर पेश किया गया ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) के विकल्प का अब अपना चिह्न होगा, जो एक मतपत्र पर काले रंग के ‘क्रॉस’ के रूप में होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार ‘नोटा’ के इस चिह्न का ईवीएम और मत पत्रों पर इस्तेमाल होगा। यह ‘इनमें से कोई नहीं’ विकल्प के सामने होगा।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि इस चिह्न का डिजाइन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद ने आयोग के लिए तैयार किया है।

साल 2013 में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नोटा का बटन ईवीएम पर आखिरी विकल्प के रूप में जोड़ा गया था।

पिछले साल हुए आम चुनाव में करीब 60 लाख लोगों ने ‘नोटा’ का इस्तेमाल किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अंग्रेजों की हाउसबोट वाली चालाकी और खेत चोर, पढ़िए कश्मीर के वो पन्ने जो आपने कभी नहीं पढ़े होंगे
बिहार चुनाव में ईवीएम में पहली बार प्रयोग में लाया जाएगा नोटा का चिह्न
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Next Article
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com