विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

नीतीश कुमार के अहंकार ने बिहार का बंटाधार कर दिया : सुशील मोदी

नीतीश कुमार के अहंकार ने बिहार का बंटाधार कर दिया : सुशील मोदी
सुशील मोदी की फाइल तस्वीर
पटना: बीजेपी से गठबंधन तोड़कर बिहार को कथित रूप से विकास की पटरी से उतारने के लिए नीतीश कुमार के 'अहंकार' को जिम्मेदार ठहराते हुए बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाने वाले नीतीश चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, बीजेपी किसी भी कीमत पर जंगलराज के पुराने दिन नहीं लौटने देगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार ने बिहार का बंटाधार कर दिया।

सुशील मोदी ने कहा, 'नीतीश कुमार के अहंकार के कारण बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूटा, जिसके बाद बिहार के विकास की गाड़ी पटरी से उतर गई। नीतीश कुमार के अहंकार ने बिहार का बंटाधार कर दिया।' उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा, 'लालू प्रसाद से हाथ मिलाने वाले नीतीश लाख प्रयास कर लें, बीजेपी किसी कीमत पर जंगलराज के पुराने दिन नहीं लौटने देगी, जिन दिनों को याद करके राज्य की जनता आज भी सहम जाती है।'

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सत्ता की लालसा में नीतीश कुमार भले ही उन पुराने दिनों को भूलकर लालू और कांग्रेस की गोद में चले गए हों, लेकिन बिहार की जनता उन दिनों को नहीं भूली है, जब फिरौती और अपहरण उद्योग बन गया था।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जंगलराज की सहभागी रही कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह कहने का कोई हक नहीं कि प्रधानमंत्री को बिहार की चिंता नहीं है। 10 वर्ष तक केंद्र में सत्ता में रही कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने बिहार की कभी चिंता नहीं की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील मोदी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, जेडीयू, Sushil Modi, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Bihar Assembly Polls 2015, Narendra Modi, BJP, JDU