विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

महागठबंधन की जीत के बाद नीतीश और लालू के आवास के बाहर मना जश्‍न

महागठबंधन की जीत के बाद नीतीश और लालू के आवास के बाहर मना जश्‍न
फोटो प्रतीकात्‍मक
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी महागठबंधन के आगे निकलने के बाद इसमें शामिल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यालयों में जश्‍न शुरू हो गया है। लोग मिठाई बांट रहे हैं तथा आतिशबाजी कर रहे हैं। पटना के सात, सर्कुलर रोड स्थित आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने कार्यकर्ता जश्‍न में डूबे हैं।

जेडीयू कार्यालय में पहले से बुक था मिठाई का आर्डर
लडमतगणना के शुरुआती रुझान में बीजेपी को मिली बढ़त के बाद महागठबंधन के नेता मायूस हो गए थे, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, महागठबंधन को बढ़त मिलने लगी। जेडीयू के एक नेता के अनुसार, पार्टी कार्यालय में 135 किलो मिठाई भेजने का ऑर्डर पहले ही बुक था। नीतीश के आवास के सामने जेडीयू के कार्यकर्ता जश्‍न मना रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। जेडीयू नेता हुलास मांझी ने कहा कि यह नीतीश कुमार की जीत है।

कांग्रेस ऑफिस में भी मना जश्‍न
इधर, कांग्रेस कार्यालय में भी जश्‍न का माहौल है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि यह जीत नीतीश कुमार के नेतृत्व की जीत है। उन्होंने माना कि कांग्रेस को बहुत वर्षों बाद जश्न मनाने का मौका मिला है। ऐसे में कोई भी अलग नहीं रहना चाहता।

आरजेडी ऑफिस में आतिशबाजी
रुझान में मिली बढ़त के बाद आरजेडी कार्यालय में भी आतिशबाजी हो रहे हैं। पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार ने बताया कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एक क्विंटल लड्डू का ऑर्डर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार चुनाव 2015, जेडीयू, आरजेडी, महागठबंधन, कांग्रेस, Bihar Election 2015, JDU, RJD, GRAND ALLIANCE, Congress