विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

फिर पार्टी लाइन के खिलाफ बोले शत्रुघ्‍न, कहा-पीएम की रैलियां रद्द होने से जा रहा निगेटिव संदेश

फिर पार्टी लाइन के खिलाफ बोले शत्रुघ्‍न, कहा-पीएम की रैलियां रद्द होने से जा रहा निगेटिव संदेश
पटना: अनदेखी से नाराज चल रहे सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्हा के नए बयान ने भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है। 'शॉटगन' के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्‍न ने कहा है कि भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के स्थगित होने से निगेटिव संदेश जा रहा है।

शत्रुघ्‍न ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री को जिस तरह से अंतिम समय में अपनी बिहार में आयोजित होने वाली रैलियों को स्थगित करना पड़ा, उससे नकारात्मक संदेश जा रहा है।' स्टार प्रचारकों में शामिल होने के बावजूद बिहार में अब तक एक भी रैली को संबोधित नहीं करने वाले शत्रुघ्न  ने बिहार के भाजपा नेताओं के प्रति गुस्‍सा जताते हुए कहा कि इस अव्यवस्था और अवांछनीय स्थिति के लिए कुछ तानाशाह नेता जिम्मेदार हैं। पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्‍न ने लिखा, 'इच्छा, आशा और कामना है कि कुछ मुसीबतों और चुनावी समस्याओं के बावजूद हम बिहार विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे।' बक्सर, पालीगंज और वैशाली में प्रधानमंत्री की रद्द की गई रैलियों को लेकर सिन्हा का यह बयान आया है।

दाल की बढ़ती कीमतों पर भी दे चुके हैं बयान
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्‍न ने इससे पहले शुक्रवार को दाल की बढ़ती कीमत पर चिंता जताते हुए केंद्र से इस पर रोक लगाने के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन ने विधानसभा के पहले दो चरणों के मतदान में गठबंधन के पक्ष में बेहतर मतदान को रैलियों को रद्द करने की वजह बताया है हालांकि भाजपा ने इस बात को खारिज कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अंग्रेजों की हाउसबोट वाली चालाकी और खेत चोर, पढ़िए कश्मीर के वो पन्ने जो आपने कभी नहीं पढ़े होंगे
फिर पार्टी लाइन के खिलाफ बोले शत्रुघ्‍न, कहा-पीएम की रैलियां रद्द होने से जा रहा निगेटिव संदेश
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Next Article
बिहार में चिराग पासवान के 'सिरदर्द' बनने के लिए बीजेपी क्यों प्रशांत किशोर को दे रही दोष?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com