
पटना:
अनदेखी से नाराज चल रहे सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के नए बयान ने भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है। 'शॉटगन' के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न ने कहा है कि भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के स्थगित होने से निगेटिव संदेश जा रहा है।
शत्रुघ्न ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री को जिस तरह से अंतिम समय में अपनी बिहार में आयोजित होने वाली रैलियों को स्थगित करना पड़ा, उससे नकारात्मक संदेश जा रहा है।' स्टार प्रचारकों में शामिल होने के बावजूद बिहार में अब तक एक भी रैली को संबोधित नहीं करने वाले शत्रुघ्न ने बिहार के भाजपा नेताओं के प्रति गुस्सा जताते हुए कहा कि इस अव्यवस्था और अवांछनीय स्थिति के लिए कुछ तानाशाह नेता जिम्मेदार हैं।
दाल की बढ़ती कीमतों पर भी दे चुके हैं बयान
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्न ने इससे पहले शुक्रवार को दाल की बढ़ती कीमत पर चिंता जताते हुए केंद्र से इस पर रोक लगाने के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन ने विधानसभा के पहले दो चरणों के मतदान में गठबंधन के पक्ष में बेहतर मतदान को रैलियों को रद्द करने की वजह बताया है हालांकि भाजपा ने इस बात को खारिज कर दिया।
शत्रुघ्न ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री को जिस तरह से अंतिम समय में अपनी बिहार में आयोजित होने वाली रैलियों को स्थगित करना पड़ा, उससे नकारात्मक संदेश जा रहा है।' स्टार प्रचारकों में शामिल होने के बावजूद बिहार में अब तक एक भी रैली को संबोधित नहीं करने वाले शत्रुघ्न ने बिहार के भाजपा नेताओं के प्रति गुस्सा जताते हुए कहा कि इस अव्यवस्था और अवांछनीय स्थिति के लिए कुछ तानाशाह नेता जिम्मेदार हैं।
A situation that led our star campaigner PM to cancel his Bihar rallies at the last minute...sending a negative message???
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 17, 2015
पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न ने लिखा, 'इच्छा, आशा और कामना है कि कुछ मुसीबतों और चुनावी समस्याओं के बावजूद हम बिहार विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे।' बक्सर, पालीगंज और वैशाली में प्रधानमंत्री की रद्द की गई रैलियों को लेकर सिन्हा का यह बयान आया है।दाल की बढ़ती कीमतों पर भी दे चुके हैं बयान
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे शत्रुघ्न ने इससे पहले शुक्रवार को दाल की बढ़ती कीमत पर चिंता जताते हुए केंद्र से इस पर रोक लगाने के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन ने विधानसभा के पहले दो चरणों के मतदान में गठबंधन के पक्ष में बेहतर मतदान को रैलियों को रद्द करने की वजह बताया है हालांकि भाजपा ने इस बात को खारिज कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शत्रुघ्न सिन्हा, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, Shatrughan Sinha, Bihar Election 2015, Narendra Modi, BJP, BiharPolls2015, बिहारचुनाव2015, बिहार विधानसभा चुनाव 2015