विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2015

'जुमलों' से देश चलाने वालों पर बिहार के लोग नकेल कसने वाले हैं : राज बब्बर

'जुमलों' से देश चलाने वालों पर बिहार के लोग नकेल कसने वाले हैं : राज बब्बर
कांग्रेस नेता राज बब्बर की फाइल तस्वीर
पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी पर 'जुमलेबाजी' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जुमलों के सहारे देश चलाने वालों पर बिहार के लोग नकेल कसने वाले हैं।

पटना में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी की बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जो भूमिका रही है, उससे यह चुनाव मात्र बिहार का नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए अहम हो गया है। बिहार से एक नए आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। बिहार की जनता आरएसएस और बीजेपी पर 'फुलस्टॉप' लगाने वाली है।

अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर ने कहा कि जिस तरह से इस चुनाव के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण के मुद्दे पर टिप्पणी की और उससे यह साफ हो गया है कि बीजेपी असल में देश को किस रास्ते पर ले जाना चाहती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज बब्बर, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, Raj Babbar, Bihar Assembly Polls 2015, Narendra Modi, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav