विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

बिहार चुनाव : बीजेपी के नए पोस्टरों में पीएम मोदी के अलावा किसी अन्य नेता की तस्वीर नहीं

बिहार चुनाव : बीजेपी के नए पोस्टरों में पीएम मोदी के अलावा किसी अन्य नेता की तस्वीर नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पटना: बिहार विधानसभा चुनावों का प्रचार जोर-शोर से शुरू हो चुका है। पहले से ही साफ है कि बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के नाम और छवि पर बीजेपी और उनके सहयोगी बिहार में वोट मांग रहे हैं।

पटना में बीजेपी के नए पोस्टर दिखे, जिसका मुख्य नारा है, बदलिए सरकार, बदलिए बिहार। बीजेपी विकास के नाम पर वोट मांग रही है, लेकिन किसी भी पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा न किसी राष्ट्रीय नेता और न ही बिहार के किसी नेता की तस्वीर है।

इससे साफ है कि यह चुनाव भी बीजेपी केवल पीएम मोदी का चेहरा सामने रखकर लड़ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, बिहार चुनाव प्रचार, Bihar Assembly Polls 2015, Narendra Modi, BJP, Bihar Polls, Biharpolls2015