एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आंतरिक कलह के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें पूर्व सांसद काली पांडेय को कुचायकोट से और विजय सिंह को चकाई निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में 12 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन का काम पूरा हो गया है। इस चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि बुधवार को समाप्त हो रही है।
नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ पार्टी अब तक 21 नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी ने पिछले शुक्रवार को 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। सीट बंटवारे के तहत एलजेपी को 40 सीटें मिली हैं।
एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधू ने बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित किए जाने के खिलाफ गत शनिवार को बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है और एनडीए प्रत्याशियों को हराने के लिए सभी जिलों में दलित सेना के उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा की।
साधू औरंगाबाद जिले में सुरक्षित सीट कुटुंबा से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन वह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' के संस्थापक जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को आवंटित कर दी गई है।
पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करते हुए एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में 12 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन का काम पूरा हो गया है। इस चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि बुधवार को समाप्त हो रही है।
नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ पार्टी अब तक 21 नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी ने पिछले शुक्रवार को 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। सीट बंटवारे के तहत एलजेपी को 40 सीटें मिली हैं।
एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधू ने बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित किए जाने के खिलाफ गत शनिवार को बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है और एनडीए प्रत्याशियों को हराने के लिए सभी जिलों में दलित सेना के उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा की।
साधू औरंगाबाद जिले में सुरक्षित सीट कुटुंबा से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन वह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' के संस्थापक जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को आवंटित कर दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार विधानसभा चुनाव 2015, लोक जनशक्ति पार्टी, एलजेपी, चिराग पासवान, रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी, Bihar Assembly Polls 2015, LJP, Chirag Paswan, Ram Vilas Paswan, Jitan Ram Manjhi