बिहार चुनाव : दूसरे चरण के मतदान के लिए 458 उम्मीदवार मैदान में

बिहार चुनाव : दूसरे चरण के मतदान के लिए 458 उम्मीदवार मैदान में

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 16 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन गुरुवार को 458 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने गुरुवार को बताया कि पांच चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 471 उम्मीदवारों में से गुरुवार को 13 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 458 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

लक्ष्मणन ने बताया कि सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी अरवल के कुर्था विधानसभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हैं। दूसरे चरण के तहत राज्य विधानसभा की कुल 243 सीटों में से 32 सीटों के लिए 16 अक्टूबर को मतदान होना है। दूसरे चरण में कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिहार में विधानसभा कुल 243 सीट के लिए 12 अक्टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होना है। मतों की गिनती आठ नवंबर को होगी।