विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

चलिए, 'कुछ दिन तो गुज़ारिए बिहार में' का अनुरोध तो माना : पीएम मोदी पर नीतीश की चुटकी

चलिए, 'कुछ दिन तो गुज़ारिए बिहार में' का अनुरोध तो माना : पीएम मोदी पर नीतीश की चुटकी
नीतीश कुमार का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली/पटना: बिहार चुनाव के तीसरे दौर के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर चुटकी ली है। नीतीश ने ट्वीट किया है कि 'चुनाव प्रचार के लिए ही सही, परंतु मोदी जी ने हमारे 'कुछ दिन तो गुज़ारिए बिहार में' के अनुरोध को माना तो।'

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, बिहार की जनता के पास असली मोदी जी को फिर से देखने, जानने और समझने का ये सुनहरा अवसर है, क्योंकि चुनावों के बाद उनके दर्शन वैसे भी दुर्लभ होंगे। उन्‍होंने आगे कहा, नाटकबाज़ी, शब्दों के आडंबर और अप्रमाणित तथ्य देने में मोदी जी हमेशा बेजोड़ रहे हैं, लेकिन अब नीतिगत चुप्पी उनका नया हथियार है।

इससे पहले नीतीश ने कल पटना के बांकीपुर में रैली के दौरान दाल की बढ़ती क़ीमतों पर केंद्र की एनडीए सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि पहले हर-हर मोदी का नारा लगता था... अब लोग अरहर मोदी बोल रहे हैं। नीतीश ने कहा कि बिहार में दाल की बढ़ती क़ीमत के लिए बीजेपी हमें ज़िम्मेदार ठहरा रही है तो केंद्र सरकार बताए महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में महंगी दाल के लिए कौन ज़िम्मेदार है? हरियाणा में दलितों को जलाए जाने और दिल्ली में मासूम से रेप  पर भी नीतीश ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, बिहार चुनाव 2015, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, बिहार चुनाव प्रचार, Bihar, BiharPolls2015, PM Narendra Modi, Nitish Kumar, Nitish Kumar Tweet