विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

नीतीश, लालू को दलित-पिछड़ों का 5% कोटा दूसरे सम्प्रदाय को नहीं देने देंगे : PM मोदी

नीतीश, लालू को दलित-पिछड़ों का 5% कोटा दूसरे सम्प्रदाय को नहीं देने देंगे : PM मोदी
रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी...
पटना: बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बक्सर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर महागंठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इस बार उन्होंने महागठबंधन के हथियार 'आरक्षण' को लेकर उन पर प्रभार किया और आरोप लगाया कि वह दलित-पिछड़ों के आरक्षण में कटौती करके इसे दूसरे सम्प्रदाय को देने की 'पाप की योजना' बना रहा है।

दलित और पिछड़ों का आरक्षण दूसरे सम्प्रदाय को देने नहीं देंगे  
आरक्षण को लेकर संघ प्रमुख के बयान के बाद निशाने पर आई केंद्र सरकार का रुख एक बार फिर दोहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके जिंदा रहते दलित-पिछड़ों से आरक्षण का लाभ कोई छीन नहीं सकता है, महागठबंधन के लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान सभा की मंशा के खिलाफ लालू यादव और नीतीश कुमार आपका 5% आरक्षण छीनने की योजना बना रहे हैं।

पीएम मोदी ने बक्सर की चुनावी रैली में 'सम्प्रदाय विशेष' का नाम लिए बिना यह चेतावनी देते हुए कहा, 'मैं बिहार के पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर कोई आपके आरक्षण में से रत्ती भर भी छीनने की कोशिश करेगा और उसे किसी और सम्प्रदाय को देकर वोट बैंक की राजनीति करेगा तो मोदी आपके आरक्षण की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देगा। आज इस षड्यंत्र का खुलासा करना जरूरी हो गया था।'

बिहार के लिए छह सूत्री एजेंडा
इसके साथ ही उन्होंने बिहार और बिहार के लोगों के विकास के लिए छह सूत्रीय विकास अजेंडा पेश करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'बिजली, पानी, सड़क सूबे के लिए मेरा तीन सूत्रीय अजेंडा है। बिजली मिला तो उद्योग लगेंगे, छात्रों की पढ़ाई अच्छी होगी और उन्हें रोजगार मिलेगा।' उन्होंने कहा, 'बिहार के परिवारों के लिए पढ़ाई, कमाई और दवाई मेरा सूत्र है। इन तीनों चीजों के लिए बिहार के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए।'

लालू-नीतीश में मुझे बदनाम करने की होड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्‍सर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'बड़े भाई-छोटे भाई (लालू यादव-नीतीश कुमार) ने 25 साल तक बिहार में सरकार चलाई और इन चुनावों में उन्‍होंने अपने काम का हिसाब नहीं दिया। मीटिंग कर लालू जी कहते हैं आज मैंने मोदी को चार चांटे मार दिए, उधर नीतीश जी मोदी को पांच चांटे मारने की बात कहते हैं।' पीएम ने कहा, 'इनमें बिहार के विकास की स्‍पर्धा नहीं है, बल्कि कौन मोदी को कितना बदनाम करता है, इसकी स्‍पर्धा हो रही है। ऐसे बिहार का विकास होगा क्‍या?'

प्रधानमंत्री ने जनसभा में लोगों से कहा, 'बक्‍सर की धरती सांस्‍कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक अमानत है। बक्‍सर से मेरा विशेष रिश्‍ता है। हमें बिहार को आगे बढ़ाना है। बक्‍सर के लोगों को भी विकास चाहिए। इतनी सरकार आईं-गईं, उन्‍हें केवल चुनाव आने पर बक्‍सर की याद आती है। मैं बिहार में परिवर्तन देख रहा हूं।'

तंत्र-मंत्र नहीं लोकतंत्र की जरूरत
पीएम ने कहा, 'नीतीश के कंप्‍यूटर में लालू का वायरस लगा हुआ है। लालू वायरस अब लोगों को नहीं चाहिए। उनका मकसद होता है मोदी को बदनाम करो, हमारा रास्‍ता है बिहार को आगे ले जाना है।' पीएम ने कहा, 'महा'स्‍वार्थ'बंधन का भरोसा अब तंत्र-मंत्र पर बचा है। अब बिहार के लोग तय करें कि बिहार को मंत्र-तंत्र चाहिए या लोकतंत्र चाहिए। ताबीज बांधकर देश चलाओगे क्‍या?'

नालंदा रैली में पीएम मोदी बोले - आरक्षण को कोई नहीं छीन सकता

इसके बाद पीएम सीवान में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। तीसरे चरण के लिए ये पीएम की आख़िरी रैली होगी। इसके बाद के दो चरणों के लिए बिहार में पीएम की 11 और रैलियां होनी हैं। 28 अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में कुल 50 सीटों के लिए मतदान होने हैं।

इससे पहले कल पीएम ने बिहार के चार जगहों छपरा, हाजीपुर, नालंदा और नौबतपुर में रैली की थी। कल पहली बार पीएम ने बिहार की चुनावी सभा में आरक्षण के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि आरक्षण के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार चुनाव 2015, Bihar Polls 2015, Narendra Modi, मोदी की बिहार रैली, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com