विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

केजरीवाल ने अपील की, नीतीश को वोट दें ; नीतीश ने पलटकर कहा- थैंक्यू

केजरीवाल ने अपील की, नीतीश को वोट दें ; नीतीश ने पलटकर कहा- थैंक्यू
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पूर्व यानी मंगलवार को लोगों से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देने की अपील की। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं बिहार के मेरे भाई-बहनों से राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देने की अपील करता हूं।'



उनकी इस ट्वीट का उनके समकक्ष ने फौरन जवाब देते हुए आभार जताया। नीतीश ने ट्विटर पर लिखा, 'आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया अरविंद जी।' बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान बुधवार को होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, Arvind Kejriwal, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, Bihar Polls 2015, Nitish Kumar, नीतीश कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com