विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2015

'अब नर्वस क्‍या होना' मतगणना शुरू होने से पहले बोले नीतीश

'अब नर्वस क्‍या होना' मतगणना शुरू होने से पहले बोले नीतीश
फाइल फोटो
पटना: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राज्‍य में वोटों की गिनती शुरू होने के पहले महागठबंधन को लेकर विश्‍वास से भरे दिखाई दिए। उन्‍होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'अब नर्वस क्‍या होना।' महागठबंधन के लिए नीतीश मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा हैं। इस गठबंधन में जेडीयू के अलावा लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कांग्रेस शामिल हैं।

नीतीश कुमार लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्‍यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। दूसरी ओर एनडीए गठबंधन में उनके सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में बड़ा चेहरा है। मोदी ने प्रचार के तहत बिहार में करीब 30 रैलियों को संबोधित किया है।

लालू ने जताया जीतने का भरोसा
नीतीश के खास सहयोगी लालू यादव ने भी वोटों की गिनती शुरू होने से पहले महागठबंधन की जीत का भरोसा जताया। उन्‍होंने कहा, 'गुड मार्निंग, हम जीतेंगे। रात में मैं अच्‍छी तरह से सोया।' वैसे एनडीटी एक्जिट पोल में भाजपा नीत गठबंधन को इस चुनाव में आगे दिखाया जा रहा है। इस पोल में एनडीए गठबंधन के  राज्‍य की 243 सीटों में से 125 में जीतने का अनुमान लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महागठबंधन, नीतीश कुमार, बिहार चुनाव 2015, Bihar Election 2015, Nitish Kumar, GRAND ALLIANCE