विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2018

बेंगलुरु में बच्चा चोरी के शक में फिर उग्र हुई भीड़, मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटा

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को बच्चा चोर की आशंका पर भीड़ ने पेड़ से बांधकर पीटा.

बेंगलुरु में बच्चा चोरी के शक में फिर उग्र हुई भीड़, मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटा
बच्चा चोरी की आशंका पर बेंगलुरु में भीड़ ने मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को पीटा.
  • बेंगलुरु में भीड़ ने मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति को पीटा
  • बच्चा चोरी की अफवाह के बाद उग्र हुई भीड़
  • पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को बच्चा चोर की आशंका पर भीड़ ने पेड़ से बांधकर पीटा.
बेंगलुरु के व्हाइट फील्ड एरिया के आसपास के लोगों में अफवाह फैली कि युवक बच्चा चुराने के लिए आया है. इस पर लोगों ने उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया. और फिर पिटाई करने लगे. वायरल हुए वीडियो में दिखा कि लोग उससे पूछताछ करने के साथ सिर पर प्रहार कर रहे हैं. हिंदी में युवक से पहचान पत्र देने की मांग करते हुए कह रहे हैं कि वह ड्रामा कर रहा है. पेड़ से युवक को बांधे जाने के बाद लोग वीडियो में हंसते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. उधर, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ के कब्जे से बाहर निकाला. इस दौरान युवक का उत्पीड़न करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार हुए. 
पश्चिम बंगाल : बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने चार महिलाओं से की मारपीट, कपड़े भी फाड़े

बता दें कि दो महीने पहले बच्चा चोरी की आशंका पर भीड़ ने पीट-पीटकर 32 वर्षीय इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया था. यह घटना कर्नाटक के बिडार इलाके में व्हाट्सअप पर फैली अफवाह के बाद हुई थी. इसके बाद फिर से भीड़ की ओर से अफवाह पर एक और व्यक्ति की पिटाई का मामला कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती भरा है. बता दें कि इंजीनियर की हत्या का मामल सुर्खियों में रहा था. जिसके बाद जुलाई में केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को एडवाइजरी भी जारी कर ऐसी घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए गए थे. वहीं केंद्र सरकार ने व्हाट्सअप को भी फेक न्यूज रोकने के निर्देश दिए थे. 
कर्नाटक में बच्चा चोरी की अफवाह ने ली इंजीनियर की जान, वाट्सएप ग्रुप के एडमिन समेत 32 गिरफ्तार
वीडियो-अब मध्‍य प्रदेश में वाट्सऐप पर बच्‍चा चोरी की अफवाह के बाद ली महिला की जान 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com