विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2018

बेंगलुरु: मारपीट के बाद कांग्रेस विधायक का बेटा फरार, येदियुरप्‍पा ने कहा - राज्य में डर का माहौल

पुलिस की एफआईआर के मुताबिक शनिवार रात लगभग साढ़े दस बजे नेलपद हैरिस अपने कुछ दोस्तों के साथ बेंगलुरु के सेंट्रल बिज़नेस डिस्‍ट्रिक्ट के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए जहां की पार्किंग में उन्होंने विद्वत लोकनाथ नाम के तक़रीबन 30 साल के एक युवक के साथ मारपीट की.

बेंगलुरु: मारपीट के बाद कांग्रेस विधायक का बेटा फरार, येदियुरप्‍पा ने कहा - राज्य में डर का माहौल
मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है
बेंगलुरु: बेंगलुरु में शांति नगर से विधायक एन ए हैरिस के बेटे नेलपद हैरिस रेस्टोरेंट के पार्किंग लॉट में मारपीट में नामजद होने के बाद से लापता हैं. मामला सामने आने के फौरन बाद मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने ट्वीट कर कहा कि "जिनलोगों ने क़ानून का उल्‍लंघन किया है उनको क़ानूनी प्रावधान के तहत बगैर किसी रियायत के सज़ा मिलेगी, बगैर इसकी परवाह किये की आरोपी कौन है."
 
पुलिस की एफआईआर के मुताबिक शनिवार रात लगभग साढ़े दस बजे नेलपद हैरिस अपने कुछ दोस्तों के साथ बेंगलुरु के सेंट्रल बिज़नेस डिस्‍ट्रिक्ट के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए जहां की पार्किंग में उन्होंने विद्वत लोकनाथ नाम के तक़रीबन 30 साल के एक युवक के साथ मारपीट की.

जानकारी के मुताबिक विद्वत लोकनाथ के सामने वाली टेबल के पास नेलपद हैरिस खाना खा रहे थे. विद्वत अपना पैर फैला कर बैठे थे जिसपर नेलपद हैरिस ने आपत्ति जताई. इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई. पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा गया है कि नेलपद हैरिस ने फोन करके अपने दोस्तों को बुलाया. आरोप के मुताबिक उसके बाद विद्वत लोकनाथ को रेस्टोरेंट से नीचे पार्किंग लॉट में ले गए जहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट की.

फिलहाल उसका इलाज शहर के एक बड़े अस्पताल में चल रहा है जहां अब उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है. 10-12 लोगों की पिटाई की वजह से उसके चेहरे से खून टपकने लगा था और चेहरा सूज भी गया था.

बेंगलुरु के पुलिस कमिशनर टी सुनील कुमार ने भरोसा दिलाया कि "पुलिस क़ानून संगत कार्रवाई करेगी और जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.''

इससे पहले भी नेलपद हैरिस पर मारपीट का ऐसा ही एक मामला सामने आया था. नेलपद हैरिस बेंगलुरु प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भी थे इसलिए चुनावी माहौल को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने फौरन नेलपद हैरिस को पद से हटाते हुए 6 साल के लिए उनकी कांग्रेस की सदस्यता भी रद्द कर दी.

VIDEO: बीजेपी विधायक के बेटे की दबंगई

हैरिस की गिरफ्तारी को लेकर बीजीपी ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के सामने प्रदर्शन भी किया. पार्टी और पुलिस के दबाव को देखते हुए नेलपद हैरिस के पिता और शांति नगर से कांग्रेस विधायक नेलपद ए हैरिस ने कहा कि "मुझे पता नहीं है कि वो कहां है. चाहे कोई विधायक का बेटा हो या किसी और का, ग़लत को सही नहीं ठहराया जा सकता. मैं अपने बेटे को हमेशा अच्छा करने की सलाह देता हूं. मैं सुनिश्चित करूंगा कि आगे से वो ऐसा न करे."

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने ट्वीट कर मलपद हैरिस की फौरन गिरफ्तारी की मांग करते हुए क़ानून व्यवस्था के लिए इसे ज़रूरी बताया और विधायक हैरिस को सलाह दी कि वो अपने बेटे को आत्मसमर्पण के लिए फौरन तैयार करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com