विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2017

बेंगलुरु में अपराधियों ने की गोलीबारी, दो घायल

बेंगलुरु में अपराधियों ने की गोलीबारी, दो घायल
बेंगलुरु में शुक्रवार को अपराधियों ने फायरिंग की जिससे दो लोग घायल हो गए.
बेंगलुरु: बेंगलुरु के एयरपोर्ट जाने वाले बेल्लारी रोड पर आज दोपहर में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक कार पर आठ राउंड गोलियां छोटे हथियार से चलाईं. इस गोलीबारी में कार में सवार श्रीनिवास और उनका ड्राइवर घायल हो गए. श्रीनिवास एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग समिति के अध्यक्ष हैं.

श्रीनिवास हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. श्रीनिवास पर भी कुछ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं और उनकी छवि साफ सुथरी नहीं है.

बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी डॉ हर्षा ने बताया कि स्पेशल टीम का गठन किया गया है ताकि हमलावरों को फौरन पकड़ा जा सके. इस गोलीबारी के फौरन बाद एयरपोर्ट और इसके आसपास के रास्तों को सील कर दिया गया. फिलहाल श्रीनिवास और उनके ड्राइवर का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने मौका ए वारदात का मुआयना किया. जांच नार्थ ईस्ट डिवीज़न के डीसीपी डॉ हर्षा की निगरानी में होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, गोलीबारी, दो घायल, कर्नाटक, बेंगलुरु पुलिस, Bengluru, Firing, 2 Injured, Karnataka, Bengluru Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com