विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2019

Badminton: कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे Parupalli Kashyap, वर्ल्ड नंबर 1 मोमोटा से भिड़ेंगे

Badminton: कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे Parupalli Kashyap, वर्ल्ड नंबर 1 मोमोटा से भिड़ेंगे
Parupalli Kashyap का सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर वन मोमोटा से मुकाबला होगा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेनमार्क के जोर्गेन्शन को हराया
मैच 24-22, 21-8 से जीता
37 मिनट में मैच जीत गए कश्यप
इंचियोन (दक्षिण कोरिया):

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने कोरिया ओपन (Korea Open)में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 जापान के कोंटो मोमोटा से होगा. कश्यप ने शुक्रवार को यहां पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के जान ओ जोर्गेन्शन को सीधे गेमों में 24-22,  21-8 से शिकस्त दी. इससे पहले, कश्यप ने छह बार डेनमार्क के खिलाड़ी का सामना किया था जिसमें उन्हें केवल दो जीत मिली थी और चार बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार जोर्गेन्शन को मात देने के लिए कश्यप पूरी तरह चौकस नजर आए. उन्होंने जीत हासिल करने में केवल 37 मिनट का समय लिया.

Pulela Gopichand ने की PV Sindhu और अन्य अहम मुद्दों पर दिल की बात

पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया. मैच के अंतिम क्षणों में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया. एक समय दोनों खिलाड़ी 20-20 से बराबर थे. इसके बाद, जोर्गेन्शन ने 22-21 से बढ़त बना ली. कश्यप ने वापसी करते हुए स्कोर 22-22 कर दिया. भारतीय खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाया और गेम को 24-22 से अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में कश्यप ने डेनमार्क के खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। ब्रेक तक वह 11-5 से आगे रहे और फिर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. सेमीफाइनल में वह मोमोटा से भिड़ेंगे। मोमोटा ने हाल में हुए विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. कश्यप टूर्नामेंट में बाकी एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. महिला एकल वर्ग में पी.वी सिंधु, सायना नेहवाल और पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत पहले दौर का मुकाबला हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

वीडियो: पीवी सिंधु की NDTV से खास बातचीत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: