
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दूसरे साल वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सिंधु ने रैंकिंग में अपने से एक पायदान ऊपर जापान की एकाने यामागुची को सीधे गेमों में मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया. ध्यान दिला दें कि पिछले साल भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु ने रजत पदक जीता था. और इस बार भी उन्होंने रजत सुनिश्चित कर लिया है. इस बार सिंधु फाइनल में स्पेन की कैरोनिलना मारिन के खिलाफ उतरेंगी. मारिन ने एक अन्य सेमीफाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ को 13-21, 21-16, 21-13 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया.
12-19 to 24-22,what a terrific way to finish the game and the match,as @Pvsindhu1 reaches the final of World Championship beating Akane Yamaguchi in straight game (21-16;24-22) for the second time! Will play Carolina Marin in the final tomorrow.Let's #GoforGold #IndiaontheRise pic.twitter.com/p3CpT9bF8b
— BAI Media (@BAI_Media) August 4, 2018
पहला गेम एकतरफ रहा और दुनिया की नंबर तीन खिलाड़ी सिंधु पूरी तरह से जापानी प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं. एक समय सिंधु ने लगातार आठ अंक अपने खाते में जमा किए. सिंधु की तेजी और रिटर्न का यामागुची के पास कोई जवाब नहीं था. 55 मिनट तक चले इस मैच के पहले गेम में जापानी खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत की और 5-0 की बढ़त ले ली. सिंधु ने कुछ देर संभलने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया. हालांकि ब्रेक तक यामागुजी 11-10 की बढ़त ले ली थी, लेकिन ब्रेक के बाद वो अपनी लय को कायम नहीं रख पाईं. सिंधु ने 19-13 की बढ़त ली और फिर 21-16 से गेम अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: BWC2018: सिर्फ 31 मिनट में ही साइना नेहवाल हुईं विश्व चैंपियनशिप से बाहर
World number 3 @Pvsindhu1 beats world number 2 Akane Yamaguchi of Japan in straight sets 21-16, 24-22 in the semi-finals of the BWF World Championships in Nanjing. And set up a Clash against @CarolinaMarin In the finals of World Championships. 2nd consecutive finals for Sindhu. pic.twitter.com/vzDBLiGUdA
— INDIAN sports news (@Bholush1997News) August 4, 2018
दूसरे गेम में सिंधु 1-4 से पीछे थीं. इस गेम में भी यामागुची ब्रेक में 11-7 की बढ़त के साथ गईं. ब्रेक के बाद यामागुजी 19-14 से आगे थीं. लगा की मैच तीसरे गेम में जाएगा तभी सिंधु ने वापसी करते हुए स्कोर 19-19 से बराबर कर लिया. यहां से मुकाबला रोचक हो गया, लेकिन आखिरकार सिंधु ने 24-22 से गेम जीत फाइनल में प्रवेश किया.इस बार सिंधु फाइनल में स्पेन की कैरोनिलना मारिन के खिलाफ उतरेंगी. मारिन ने एक अन्य सेमीफाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ को 13-21, 21-16, 21-13 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया.
VIDEO: जब पीवी सिंधु पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत जीत भारत लौटी थीं.फाइनल मैच के भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. मारिन और सिंधु के बीच अभी तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं. इनमें छह में मारिन को जीत मिली है तो पांच बार सिंधु विजेता बनी हैं. इन मुकाबले में रियो ओलिंपिक-2016 का फाइनल भी शामिल है जहां स्पेनिश खिलाड़ी ने जीत हासिल की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं