विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2019

Badminton: सौरभ वर्मा, पी. कश्यप और अजय जयराम बार्सिलोना मास्टर्स के अगले दौर में पहुंचे

Badminton: सौरभ वर्मा, पी. कश्यप और अजय जयराम बार्सिलोना मास्टर्स के अगले दौर में पहुंचे
सौरभ वर्मा ने स्पेन के लुई एनरिक पेनाल्वर को 21-15 21-16 से पराजित किया
  • सौरभ ने स्‍पेन के एनरिक को हराया
  • कश्‍यप ने वोंग विंग को दी शिकस्‍त
  • महिला वर्ग में मुग्‍धा अग्रे ने भी जीत दर्ज की
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बार्सिलोना:

राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा (Sourabh Verma)ने  150000 डॉलर इनामी राशि वाली बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स (Barcelona Spain Masters) बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में स्‍थान बना लिया है. पुरुष एकल वर्ग में ही पारूपल्ली कश्यप और अजय जयराम भी पुरुष एकल वर्ग के अगले दौर में स्‍थान बनाने में कामयाब रहे हैं. पिछले हफ्ते गुवाहाटी में तीसरा सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीतने वाले सौरभ ने स्पेन के लुई एनरिक पेनाल्वर को 33 मिनट में 21-15 21-16 से हराया. वे अगले दौर में ब्राजील के यगोर कोल्हो और चीन के रेन पेंग्बो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे.

Badminton: सिंधु को हरा साइना नेहवाल बनी राष्ट्रीय चैंपियन, पुरुष वर्ग में सौरभ वर्मा जीते

सौरभ वर्मा का ध्‍यान इस समय अपनी रैंकिंग सुधारने पर टिका हुआ है. उन्‍होंने हाल ही में कहा था कि अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए उन्हें और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेना होगा. 26 वर्षीय सौरभ ने वर्ष 2011 में पहली बार राष्ट्रीय खिताब जीता था लेकिन बार-बार चोटिल होने के कारण उनकी रैंकिंग प्रभावित हुई. वह 2012 में कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ 30वीं रैंकिंग पर थे, लेकिन अब 55वें नंबर पर खिसक गए हैं.

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्‍ली कश्‍यप को अपना मैच जीतने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. कश्यप ने हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 27-25 21-18 से हराया. अजय जयराम ने मलेशिया के चीन जून वेई के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद 18-21 21-16 21-17 से जीत दर्ज की. अजय के लिए अगले दौर का मुकाबला काफी कठिन हो सकता है. वे दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से भिड़ेंगे.

महिला एकल वर्ग में मुग्धा अग्रे ने पहले दौर में नीदरलैंड की सोराया डि विच एजबर्गन को 21-19 21-16 से हराया. पुरुष युगल में कृष्ण प्रसाद गारगा और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने जीत दर्ज की लेकिन अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक को शिकस्त का सामना करना पड़ा. महिला युगल में पूजा दांडू और संजना संतोष की जोड़ी भी हार गई. (इनपुट: PTI)

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com