
- जापान के वर्ल्ड नंबर वन केंटो मोमोटा ने दी मात
- इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआटरे को हराकर पहुंचे थे सेमीफाइनल में
- प्रणीत से पहले पीवी सिंधु भी हारकर हो चुकी है टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय शटलर बी.साई प्रणीत (B. Sai Praneeth) को जापान बैडमिंटन ओपन (Japan Open 2019) के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 केंटो मोमोटा (Kento Momota) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मोमोटा ने प्रणीत को सीधे सेटों में 21-18, 21-12 से पराजित किरते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. यह मुकाबला 45 मिनट तक चला. प्रणीत की हार के साथ ही प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है. क्वार्टर फाइनल में प्रणीत ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआटरे (Tommy Sugiarto) को हराया था.
#JapanOpenSuper750
— Abhijeet Kulkarni (@abk6580) July 27, 2019
It wasn't to be for Sai Praneeth. Momota just had too much in his tank as he raced through the business end of the second game to win 21-18, 21-12.https://t.co/qFVWRWoh7k
JAPAN OPEN: पीवी सिंधु जापान ओपन से बाहर, साई प्रणीत सेमीफाइनल में पहुंचे
मोमोटा के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी की शुरुआत अच्छी रही और उसने 3-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद मोमोटा ने दमदार वापसी की और 11-8 से आगे हो गए. प्रणीत (B. Sai Praneeth) ने अपने खेल को बेहतर करने का प्रयास किया लेकिन वह वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाए और 23 मिनट में गेम हारकर मुकाबले में पिछड़ गए. दूसरे गेम में भी टॉप प्रणीत शुरुआत में 9-6 से आगे थे लेकिन टॉप सीड जापानी खिलाड़ी ने वापसी की और 12-9 की बढ़त बना ली.
Japan Open: पीवी सिंधु और बीसाई प्रणीत पहुंचे क्वार्टर-फाइनल में, एचएस प्रणॉय हारे
मोमोटा (Kento Momota) ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 22 मिनट में गेम जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में मोमोटा का समाना रविवार को जान ओ जोर्गेन्सन या जानाथन क्रिस्टी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं