विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

भारत में लॉन्च हुई Yamaha R3, कीमत 3.25 लाख रुपये

भारत में लॉन्च हुई Yamaha R3, कीमत 3.25 लाख रुपये
Yamaha R3
Yamaha ने अपनी नई बाइक YZF-R3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के वक्त कंपनी के ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम भी मौजूद थे। R3 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये रखी गई है और ये दो रंगो- ब्लू-व्हाइट और रेड-ब्लैक में उपलब्ध होगी। कंपनी ने बताया कि R3 की ब्रिक्री 11 अगस्त से शुरू हो जाएगी और ये देशभर के 100 डीलरशिप के ज़रिए बेची जाएगी। R3 का बाज़ार में मुख्य मुकाबला KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300 और इस सेगमेंट में मौजूद दूसरी बाइक्स से होगा। Yamaha ने इस बाइक को भारत में ही एसेंबल किया है।

R3 के पावरफुल वर्ज़न R25 की झलक पिछले साल EICMA में देखने को मिली थी। R3 में भी R25 के इंजन को ही बोर करके लगाया गया है। R3 में 320cc, ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 10,750rpm पर 41 बीएचपी की ताकत और 9,000rpm पर 29.5Nm का टॉर्क देगा। R3 का नज़दीकी मुकाबला KTM RC390 से होगा जिसका इंजन सिंगल सिलिंडर के साथ 43 बीएचपी की ताकत देता है। R3 महज़ 2.89 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में इसे मात्र 6 सेकेंड का समय लगता है। बाइक की टॉप स्पीड 187 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

अगर डिजाइन की बात की जाए तो Yamaha YZF-R3 दिखने में R25 की तरह ही है। लेकिन R3 ज़्यादा स्पोर्टी नज़र आती है। दोनों ही मॉडल्स के डाइमेंशन, बॉडी पैनल और डायमंड टाइप फ्रेम एक जैसे ही हैं। हालांकि R3 ने डिजाइन के मामले में थोड़ा बहुत YZF-R से भी मेल खाती है, खासकर डुअल हेडलैंप, 10-स्पोक अलॉय व्हील, डिजिटल-एनालॉग कंसोल और साइलेंसर। R3 की लंबाई 2.0m, ऊंचाई 1.1m और चौड़ाई 7.2m है। गाड़ी का वज़न करीब 169 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 160mm है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Yamaha, Yamaha R3, Yamaha Bike, John Abraham, यामाहा, आर3 बाइक, नई बाइक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com