विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

2015 में Royal Enfield की बिक्री में 50 फीसदी का उछाल, 2016 में है Himalayan से उम्मीदें

2015 में Royal Enfield की बिक्री में 50 फीसदी का उछाल, 2016 में है Himalayan से उम्मीदें
Royal Enfield Himalayan
भारतीय टू-व्हीलर बाज़ार के धीमा रहने के बावजूद 2015 में Royal Enfield की बिक्री में 50 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में ये बताया है कि दिसंबर 2015 की बिक्री में 40 फीसदी का उछाल देखा गया जिसमें घरेलू बिक्री का आंकड़ा 41 फीसदी का था।

साल 2015 में Royal Enfield के कुल 4,52,812 यूनिट बिके जो कि पिछले साल की बिक्री के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा है। 2015 में कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 1,50,221 यूनिट ज्यादा बेचे हैं। गौरतलब है कि हाल में चेन्नई में आई बाढ़ की वजह से कंपनी के कामकाज पर भी छह दिनों तक असर पड़ा था।

अब बड़ा सवाल ये है कि जल्द ही लॉन्च होने वाली Royal Enfield Himalayan कंपनी की सेल ग्राफ को और कितना फायदा पहुंचाएगी। अगर खबरों की मानें तो कंपनी को Himalayan से काफी उम्मीदें हैं। Royal Enfield Himalayan में 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर 410cc, एयरकूल्ड इंजन लगाया गया है जो 28 बीएचपी की ताकत और 32Nm का टॉर्क देगा। Himalayan कंपनी की पहली बाइक होगी जिसमें मोनोशॉक सस्पेंशन लगा होगा।

बताया जा रहा है कि Royal Enfield Himalayan को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आसपास होगी। हालांकि इस बाइक को लेकर अधिक जानकारी का हमें इंतज़ार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Royal Enfield, Royal Enfield Himalayan, Royal Enfield New Bike, रॉयल एनफील्‍ड, रॉयल एन्फील्ड हिमालयन, रॉयल एन्फील्ड की नई बाइक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com