विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2015

इन नई बाइक्स और स्कूटर्स के साथ बाजार में धमाल मचाने को तैयार है Hero

इन नई बाइक्स और स्कूटर्स के साथ बाजार में धमाल मचाने को तैयार है Hero
नई दिल्ली: इस बात से बिल्कुल इनकार नहीं किया जा सकता कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का एक बड़ा हिस्सा टू-व्हीलर सेक्टर के परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। जैसा कि हमेशा होता आया है। साल 2014-15 भी टू-व्हीलर सेगमेंट की मदद से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर के घरेलू बिक्री में 3.90 फीसदी की बढ़तोरी देखी गई थी।

एक ओर जहां टू-व्हीलर सेगमेंट की घरेलू बिक्री में साल दर साल 8.90 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है, तो वहीं पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 3.90 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बात जब ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री की हो रही हो तो उसमें हीरो का नाम सबसे पहले आता ही है। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो बाजार में अपनी मजबूत पकड़ लगातार बनाए हुए है।

इस साल भी कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स तैयार किए हैं, जिन्हें साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। आइए, नजर डालते हैं हीरो की आने वाली नई बाइक्स और स्कूटर्स की खासियतों पर।

1. हीरो एचएक्स250आर (HX250R)

इंजन: 249सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर
पावर: 31 बीएचपी, 26एनएम
लॉन्च का समय: 2015 के मध्य तक.
अनुमानित कीमत: 1.5 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक.
बाजार में मुकाबला: केटीएम आरसी390 (KTM RC390), होंडा सीबीआर300आर (CBR300R)

2. हीरो हस्तुर (Hero Hastur)

इंजन: 620सीसी (620cc), फोर स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड
पावर: 78 बीएचपी, 72एनएम
लॉन्च का समय: 2015 के अंत तक
अनुमानित कीमत: कावासाकी ईआर-6एन (ER-6n), होंडा सीबी500एफ (CB500F), ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल

3. हीरो जेडआईआर 150सीसी (ZIR 150cc) स्कूटर

इंजन: 157ससी सिंगल सिलिंडर
पावर: 13.8 बीएचपी, 12.7इनएम
लॉन्च का समय: 2015 के पहली छमाही में.
अनुमानित कीमत: 75 हजार रुपये से लेकर 90 हजार रुपये तक.

4. हीरो लीप हाइब्रिड स्कूटर

इंजन: 124सीसी
पावर: 10.7 बीएचपी, 60एनएम
लॉन्च का समय: 2015 की पहली छमाही में.
अनुमानित कीमत: 75 हजार रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक.

5. हीरो डैश 110 सीसी

इंजन: 110सीसी
पावर आउटपुट: 8.5 बीएचपी, 9.4एनएम
लॉन्च का समय: 2015 के मध्य तक.
अनुमानित कीमत: 50 हजार रुपये.

6. हीरो डेयर 125सीसी

इंजन: 125सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर आउटपुट: 9.1 बीएचपी, 9.5 एनएम
लॉन्च का समय: त्योहारी सीज़न में.
अनुमानित कीमत: 55 से 60 हजार रुपये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई बाइक्स, स्कूटर्स, हीरो, लॉन्च, टू-व्हीलर, New Bikes, Scooters, Hero, Launch, Two Wheeler
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com