विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2015

न्यू एंट्री : टोयोटा की ये कारें इस साल दस्तक देने को हैं तैयार

न्यू एंट्री : टोयोटा की ये कारें इस साल दस्तक देने को हैं तैयार
नई दिल्ली: भारतीय कार बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए टोयोटा ने कमर कस ली है। एक तरफ कंपनी अपनी मशहूर गाड़ी इनोवा और फॉर्च्यूनर के नए मॉडल्स को बाजार में उतारने की तैयारी कर चुकी है, वहीं कंपनी मिड-साइज सेडान और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भी अपनी जगह बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है।

टोयोटा ने अपनी मिड-साइज सेडान का नाम Vios रखा है लेकिन अभी तक कॉम्पैक्ट SUV का बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है। हम आपको बताते हैं टोयोटा की उन गाड़ियों के बार में, जो अगले 12 से 18 महीनों के भीतर भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आ सकती हैं।


1. New Generation Toyota Innova

टोयोटा अपनी मशहूर कार इनोवा के नए वर्जन को बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंटरनेट पर दिखाई जा रही फोटो की मानें, तो इनोवा के नए मॉडल के फ्रंट को बिल्कुल नया लुक दिया गया है, जिसमें नया फ्रंट ग्रिल, डबल बैरल प्रोजेक्टर के साथ स्वेप्ट ब्लैक हेड लैम्प और इंटिग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स शामिल है।

नए मॉडल में नया बंपर और नए फॉग लाइट्स भी लगाए गए हैं। इनोवा का नया मॉडल टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TMGA) पर आधारित है, जो इस नए कार को मौजूदा मॉडल से और हल्का बनाता है। जहां तक इंजन की बात है, तो नए मॉडल के इंजन में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं।
लॉन्च का समय: साल 2016 की शुरुआत में



2. New Generation Toyota Fortuner

टोयोटा की दूसरी गाड़ी जिसका नया मॉडल बाजार में दस्तक देने वाला है, वो है SUV सेगमेंट की फॉर्च्यूनर। इस गाड़ी में साल 2009 के बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था, लिहाजा कंपनी ने इसे एक नया रूप देने का फैसला किया है। इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीरों की मानें तो इस गाड़ी के फ्रंट को बिल्कुल नया रूप दिया गया है। बंपर और फॉग लैंप भी बिल्कुल नया है। हालांकि गाड़ी का साइज मौजूदा मॉडल की तरह ही है। फॉर्च्युनर के नए मॉडल के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लॉन्च होने का समय: 2016 की पहली तिमाही में  



3. Toyota Vios

टोयोटा इन दिनों अपने मिड-साइज सेगमेंट की कार Vios की टेस्टिंग में जुटा है। हालांकि माना जा रहा है कि इस कार को 2016 में होने वाले दिल्ली ऑटो एक्स्पो में ही लोगों के सामने रखा जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि टोयोटा की ये कार होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज़ और ह्युंडै की वर्ना को टक्कर दे सकती है।

टोयोटा ने अपनी इस कार के बारे में अभी तक आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि उनका ध्यान बड़ी गाड़ियों पर ज्यादा है। टोयोटा ने छोटी कारों में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। टोयोटा की इटिऑस सेडान और लीवा हैचबैक ग्राहकों को लुभाने में कुछ खास कामयाब नहीं हो पाई। टोयोटा की ये नई कार स्टाइल के मामले में कोरोला और कैमरी की तरह नजर आएगी।  
लॉन्च का समय: 2016 के मध्य तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com