Tata अपनी नई SUV Hexa को अगले साल फरवरी में लॉन्च करेगी। इस कार की पहली झलक इसी साल मार्च में देखने को मिली थी। हालांकि कंपनी ने Hexa के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है।
Tata की ये नई SUV काफी हद तक Aria की तरह नज़र आती है। लेकिन इस नई कार में काफी कुछ बदला गया है। गाड़ी को मस्क्यूलर लुक दिया गया है। साथ ही नया प्रोजेक्टर हेड-लैंप, हनी-कॉम्ब फ्रंट ग्रिल, नया फॉग लैंप और नया एयरडैम लगाया गया है।
Hexa को Aria के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Hexa में 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर VARICOR डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 154 बीएचपी और 400Nm की ताकत देगा। गाड़ी की लंबाई 4764mm, चौड़ाई 1895mm, ऊंचाई 1780mm और व्हीलबेस 2850mm है। हालांकि दिखाई गई कॉन्सेप्ट Hexa 6-सीटर थी लेकिन उम्मीद है कि प्रोडक्शन मॉडल 7 या 8 सीटर होगी।
गाड़ी के पिछले हिस्से में LED टेल लैंप, नया डुअल-टोन बंपर लगाया गया है। खबरों के मुताबिक Tata इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान लॉन्च कर देगी।
Tata की ये नई SUV काफी हद तक Aria की तरह नज़र आती है। लेकिन इस नई कार में काफी कुछ बदला गया है। गाड़ी को मस्क्यूलर लुक दिया गया है। साथ ही नया प्रोजेक्टर हेड-लैंप, हनी-कॉम्ब फ्रंट ग्रिल, नया फॉग लैंप और नया एयरडैम लगाया गया है।
Hexa को Aria के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Hexa में 2.2-लीटर, 4 सिलिंडर VARICOR डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 154 बीएचपी और 400Nm की ताकत देगा। गाड़ी की लंबाई 4764mm, चौड़ाई 1895mm, ऊंचाई 1780mm और व्हीलबेस 2850mm है। हालांकि दिखाई गई कॉन्सेप्ट Hexa 6-सीटर थी लेकिन उम्मीद है कि प्रोडक्शन मॉडल 7 या 8 सीटर होगी।
गाड़ी के पिछले हिस्से में LED टेल लैंप, नया डुअल-टोन बंपर लगाया गया है। खबरों के मुताबिक Tata इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान लॉन्च कर देगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं