नई दिल्ली:
टाटा जल्द ही अपनी SUV Safari Storme का अपडेटेड वर्ज़न बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। इस नई गाड़ी में कई छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं। बताया जा रहा है कि नए मॉडल के इंजन में भी बदलाव किया गया है और साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी लगाया गया है। सफारी की ये मॉडल जून के अंत तक बाजार में दस्तक दे सकता है।
इस नए मॉडल में भी 2.2 लीटर VariCor इंजन लगाया गया है। हालांकि इस इंजन को थोड़ा ट्यून किया गया है, जो पहले के मुकाबले 10 बीएचपी ज्यादा की ताकत देता है। टाटा की Aria में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि कंपनी सफारी स्टॉर्म में 6-स्पीड ZF ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाने पर विचार कर रही है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ सफारी का इंजन 160 बीएचपी और 400Nm की ताकत देगा। टाटा इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी आने वाली क्रॉसओवर Hexa में भी करेगी।
सफारी स्टॉर्म फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद टाटा इस साल कॉम्पैक्ट हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite को भी लॉन्च करेगा।
इस नए मॉडल में भी 2.2 लीटर VariCor इंजन लगाया गया है। हालांकि इस इंजन को थोड़ा ट्यून किया गया है, जो पहले के मुकाबले 10 बीएचपी ज्यादा की ताकत देता है। टाटा की Aria में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि कंपनी सफारी स्टॉर्म में 6-स्पीड ZF ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाने पर विचार कर रही है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ सफारी का इंजन 160 बीएचपी और 400Nm की ताकत देगा। टाटा इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी आने वाली क्रॉसओवर Hexa में भी करेगी।
सफारी स्टॉर्म फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद टाटा इस साल कॉम्पैक्ट हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite को भी लॉन्च करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं