विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

देखिए Suzuki Vitara S की पहली झलक, दिल्ली ऑटो एक्स्पो में हो सकती है शोकेस

देखिए Suzuki Vitara S की पहली झलक, दिल्ली ऑटो एक्स्पो में हो सकती है शोकेस
Suzuki Vitara-S
Suzuki ने अपनी नई प्रीमियम एसयूवी Suzuki Vitara-S की पहली झलक लोगों के सामने रख दी है। बताया जा रहा है कि नई Suzuki Vitara S को 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो में भी शोकेस किया जा सकता है और 2017 में इस गाड़ी को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Suzuki Vitara-S में 17-इंच एलॉय, यूनिक फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। गाड़ी के इंटीरियर को प्रीमियम बनाया गया है। गाड़ी के अंदर लेदर लगा स्टीयरिंग व्हील, अल्युमीनियम पेडल नज़र आ रहा है। इन फीचर्स को स्टैंडर्ड रखा गया है।

Suzuki Vitara-S में 1.4-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बोचार्ज इंजन लगाया गया है जो 138 बीएचपी की ताकत और 220Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा जिसमें एक 6-स्पीड मैनुअल बॉक्स और एक 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल है।

Vitara-S में फोर-व्हील ड्राइव को भी स्टैंडर्ड रखा गया है। कंपनी का दावा है कि Vitara-S का मैनुअल ट्रांसमिशन महज़ 10 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को एक्सिलरेट कर सकता है। गाड़ी की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

हालांकि कंपनी ने अभी तक भारत में इसके लॉन्च की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो इस गाड़ी को 2017 में लॉन्च कर दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suzuki, Suzuki Vitara-S, Suzuki Vitara Compact SUV, Maruti Suzuki, मारुति सुजुकी, सुजुकी विटारा-एस, विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com