Maruti Suzuki इन दिनों अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी YBA के लॉन्च की तैयारियों में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस कार को कोडनेम YBA दिया गया है, लेकिन हो सकता है कि ये कार Vitara Brezza के नाम से जानी जाए। इस बीच Maruti Suzuki YBA के प्रोडक्शन मॉडल की कुछ तस्वीरें एक स्पाई कैमरे में कैद हुई है। Swift के प्लेटफॉर्म पर तैयार इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में शोकेस किया जाएगा।
स्पाई कैमरे में कैद हुई तस्वरों पर गौर करें तो Maruti Suzuki YBA में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लाइट और हनीकॉम्ब एयरडैम साफतौर पर देखा जा सकता है। साइड प्रोफाइल देखने पर ये कार, Suzuki iV-4 कॉन्सेप्ट की तरह नज़र आ रही है जिसे 2104 फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान शोकेस किया गया था। इसके अलावा Maruti Suzuki YBA में 5-स्पोक, 16--इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है।
गाड़ी के अंदर, ब्लैक इंटीरियर, सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिश और एक टचस्क्रीन SmartPlay इंटरटेनमेंट सिस्टम नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर काफी हद तक Swift से मेल खाते हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया था कि YBA में वही इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Swift और Baleno में करती है। गाड़ी में 1.2-लीटर K-Series VVT पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देगा। वहीं, डीज़ल वेरिएंट में 1.3-लीटर DDiS इंजन लगाया जाएगा जो 74 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देगा। साथ ही YBA में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया जाएगा। संभव है कि कार में CVT ट्रांसमिशन की सुविधा भी हो।
आपको बता दें कि, Maruti Suzuki YBA एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप Nexa के ज़रिए बेची जाने वाली तीसरी कार होगी। फिलहाल Nexa के ज़रिए Maruti Suzuki S-Cross और Maruti Suzuki Baleno को बेचा जाता है।
बाज़ार में मुकाबला: Ford EcoSport और Mahindra TUV300
लॉन्च का अनुमानित समय: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016
अनुमानित कीमत: 6.5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक
स्पाई कैमरे में कैद हुई तस्वरों पर गौर करें तो Maruti Suzuki YBA में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लाइट और हनीकॉम्ब एयरडैम साफतौर पर देखा जा सकता है। साइड प्रोफाइल देखने पर ये कार, Suzuki iV-4 कॉन्सेप्ट की तरह नज़र आ रही है जिसे 2104 फ्रैंकफर्ट मोटर शो के दौरान शोकेस किया गया था। इसके अलावा Maruti Suzuki YBA में 5-स्पोक, 16--इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है।
गाड़ी के अंदर, ब्लैक इंटीरियर, सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिश और एक टचस्क्रीन SmartPlay इंटरटेनमेंट सिस्टम नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंटीरियर काफी हद तक Swift से मेल खाते हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया था कि YBA में वही इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Swift और Baleno में करती है। गाड़ी में 1.2-लीटर K-Series VVT पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 83 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देगा। वहीं, डीज़ल वेरिएंट में 1.3-लीटर DDiS इंजन लगाया जाएगा जो 74 बीएचपी की ताकत और 190Nm का टॉर्क देगा। साथ ही YBA में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया जाएगा। संभव है कि कार में CVT ट्रांसमिशन की सुविधा भी हो।
आपको बता दें कि, Maruti Suzuki YBA एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप Nexa के ज़रिए बेची जाने वाली तीसरी कार होगी। फिलहाल Nexa के ज़रिए Maruti Suzuki S-Cross और Maruti Suzuki Baleno को बेचा जाता है।
बाज़ार में मुकाबला: Ford EcoSport और Mahindra TUV300
लॉन्च का अनुमानित समय: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016
अनुमानित कीमत: 6.5 लाख रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki YBA, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Vitara Spy Image, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी वाईबीए, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, मारुति सुजुकी की नई कार, दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016