Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno अक्टूबर में लॉन्च हुई थी। लॉन्च के बाद से ही इस प्रीमियम हैचबैक को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अक्टूबर में इस गाड़ी के 4,229 यूनिट बिके। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Baleno की बुकिंग का आंकड़ा 40 हज़ार के पार चला पहुंच गया है। आखिरी बार कंपनी ने इस आंकड़े को 21 हज़ार बताया था।
Maruti Suzuki Baleno को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने इस कार के लाइन-अप को और बढ़ाने का फैसला किया है। Autocar India की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही Baleno में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन लगा सकती है। फिलहाल गाड़ी में 1.2-लीटर VTVT पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट DDiS इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन खबरों के मुताबिक अब एक 1.3-लीटर मल्टीजेट DDiS डीज़ल लगाया जाएगा जो 89 बीएचपी की ताकत देगा। फिलहाल गाड़ी में लगा पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी और डीज़ल इंजन 74 बीएचपी की ताकत देता है।
Baleno कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक है। दिल्ली में गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है।
सेफ्टी फीचर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Baleno में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS, EBD, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट (Zeta और Alpha) में फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज:
1.2-लीटर VVT पेट्रोल: 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर
1.3-लीटर DDiS डीज़ल: 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर
Maruti Suzuki Baleno को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद कंपनी ने इस कार के लाइन-अप को और बढ़ाने का फैसला किया है। Autocar India की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही Baleno में पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन लगा सकती है। फिलहाल गाड़ी में 1.2-लीटर VTVT पेट्रोल और 1.3-लीटर मल्टीजेट DDiS इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन खबरों के मुताबिक अब एक 1.3-लीटर मल्टीजेट DDiS डीज़ल लगाया जाएगा जो 89 बीएचपी की ताकत देगा। फिलहाल गाड़ी में लगा पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी और डीज़ल इंजन 74 बीएचपी की ताकत देता है।
Baleno कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक है। दिल्ली में गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है।
सेफ्टी फीचर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Baleno में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS, EBD, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट (Zeta और Alpha) में फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज:
1.2-लीटर VVT पेट्रोल: 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर
1.3-लीटर DDiS डीज़ल: 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Maruti Suzuki Baleno, Maruti Suzuki Baleno Bookings, Maruti Suzuki Baleno Price, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी बलीनो, बलीनो की बुकिगं, मारुति सुजुकी बलीनो की कीमत