विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

Renault बढ़ाएगी Kwid का प्रोडक्शन, कम होगा वेटिंग टाइम

Renault बढ़ाएगी Kwid का प्रोडक्शन, कम होगा वेटिंग टाइम
Renault Kwid
Renault Kwid ने भारतीय कार बाज़ार में धमाल मचाया हुआ है। लॉन्च के बाद महज़ 2 महीने में इस कार के 10,600 यूनिट बिक चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ Kwid की बंपर डिमांड की वजह से इसका वेटिंग टाइम बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अब कंपनी ने Renault Kwid के प्रोडक्शन को बढ़ाने का फैसला किया है।

सितंबर महीने की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 70,000 लोगों ने Kwid की बुकिंग की थी। जिसकी वजह से कुछ शहरों में Kwid का वेटिंग टाइम करीब 10 महीने तक का हो गया है। लेकिन कंपनी ने अब इस समस्या से निपटने के लिए अगले 3 से 6 महीने तक Kwid के प्रोडक्शन को करीब 50 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, सुमित सुमित सॉहनी ने कहा, 'हमारे लिए Kwid एक बड़ी सफलता है। हम इस कार की डिमांड के अनुरूप काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चेन्नई बाढ़ के दौरान भी हमारे काम पर काफी फर्क पड़ा लेकिन हम ओवर टाइम काम करके Kwid की डिमांड को पूरी करने की कोशिश करेंगे।'

भारतीय बाज़ार में Renault Kwid का मुकाबला Maruti Suzuki Alto 800 और Hyundai Eon से है। एक ओर नवंबर के महीने में Maruti Suzuki Alto 800 के 21,995 यूनिट बिके तो वहीं दूसरी तरफ Hyndai Eon के 7,154 यूनिट बिके है।

Renault Kwid 98 फीसदी भारत में तैयार की गई है। Kwid में 799cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 54 बीएचपी और 72Nm की ताकत देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगा हुआ है। कार की माइलेज भी जबरदस्त है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये Kwid 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Kwid में 4.1 इंच टच-स्क्रीन डिस्प्ले और नैविगेशन सिस्टम, 300 लीटर का बूट स्पेस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही टॉप वेरिएंट (ऑप्शनल) में ड्राइवर साइड एयरबैग की भी सुविधा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Renault KWID, Renault Kwid Bookings, रेनो इंडिया, रेनो क्विड, रेनो क्विड की बुकिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com