Renault Kwid
हाल ही में लॉन्च हुई Renault Kwid कुछ ही महीनों में साल 2015 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शुमार हो गई है। गाड़ी की डिमांड इतनी है कि Kwid की बुकिंग का आंकड़ा 70 हज़ार तक पहुंच गया है। अक्टूबर के महीनें में Kwid के 5,200 यूनिट बिके हैं जो इस कार की सफलता को बताता है।
गाड़ी की बंपर डिमांड की वजह से इसका वेटिंग टाइम बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों के मुतबिक खबर आ रही है कि कुछ बड़े शहरों में अब Kwid का वेटिंग टाइम करीब 10 महीने का हो गया है। ज्यादा डिमांड की वजह से कंपनी कार की डिलिवरी वक्त पर नहीं कर पा रही है। चेन्नई में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से कंपनी को चेन्नई प्लांट में प्रोडक्शन बंद करनी पड़ी थी, जो डिलिवरी में देरी की एक और बड़ी वजह बन सकती है।
बाज़ार में आ रही खबरों की मानें तो Renault जल्द ही Kwid का प्रोडक्शन बढ़ा सकती है ताकि इस समस्या से जल्द से जल्द निपटा जा सके। फिलहाल कंपनी हर महीने 15000 से 20000 यूनिट तैयार कर रही है। हालांकि चेन्नई की स्थिति को देखते हुए अभी ये कहना मुश्किल है कि कंपनी कितनी ये कदम उठा पाती है।
Renault Kwid 98 फीसदी भारत में तैयार की गई है। Kwid में 799cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 54 बीएचपी और 72Nm की ताकत देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगा हुआ है। कंपनी के दावे के मुताबिक Renault Kwid 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Kwid में 4.1 इंच टच-स्क्रीन डिस्प्ले और नैविगेशन सिस्टम, 300 लीटर का बूट स्पेस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही टॉप वेरिएंट (ऑप्शनल) में ड्राइवर साइड एयरबैग की भी सुविधा है।
अक्टूबर के महीने में Renault Kwid के 5,195 यूनिट बिके थे। बताया ये भी जा रहा है कि अब Renault Kwid ने अपने इंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में 10 फीसदी तक कब्जा कर लिया है। ये सेगमेंट पूरे देशभर के कार बाज़ार में 26 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है।
Renault Kwid की कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
2.56 लाख रुपये से लेकर 3.53 लाख रुपये तक
गाड़ी की बंपर डिमांड की वजह से इसका वेटिंग टाइम बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों के मुतबिक खबर आ रही है कि कुछ बड़े शहरों में अब Kwid का वेटिंग टाइम करीब 10 महीने का हो गया है। ज्यादा डिमांड की वजह से कंपनी कार की डिलिवरी वक्त पर नहीं कर पा रही है। चेन्नई में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से कंपनी को चेन्नई प्लांट में प्रोडक्शन बंद करनी पड़ी थी, जो डिलिवरी में देरी की एक और बड़ी वजह बन सकती है।
बाज़ार में आ रही खबरों की मानें तो Renault जल्द ही Kwid का प्रोडक्शन बढ़ा सकती है ताकि इस समस्या से जल्द से जल्द निपटा जा सके। फिलहाल कंपनी हर महीने 15000 से 20000 यूनिट तैयार कर रही है। हालांकि चेन्नई की स्थिति को देखते हुए अभी ये कहना मुश्किल है कि कंपनी कितनी ये कदम उठा पाती है।
Renault Kwid 98 फीसदी भारत में तैयार की गई है। Kwid में 799cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 54 बीएचपी और 72Nm की ताकत देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगा हुआ है। कंपनी के दावे के मुताबिक Renault Kwid 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Kwid में 4.1 इंच टच-स्क्रीन डिस्प्ले और नैविगेशन सिस्टम, 300 लीटर का बूट स्पेस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही टॉप वेरिएंट (ऑप्शनल) में ड्राइवर साइड एयरबैग की भी सुविधा है।
अक्टूबर के महीने में Renault Kwid के 5,195 यूनिट बिके थे। बताया ये भी जा रहा है कि अब Renault Kwid ने अपने इंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में 10 फीसदी तक कब्जा कर लिया है। ये सेगमेंट पूरे देशभर के कार बाज़ार में 26 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है।
Renault Kwid की कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
2.56 लाख रुपये से लेकर 3.53 लाख रुपये तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं