विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

इंडोनेशिया में हर 1.6 मिनट में तैयार होती है एक Toyota Innova

इंडोनेशिया में हर 1.6 मिनट में तैयार होती है एक Toyota Innova
2016 Toyota Innova
हाल ही में Toyota की नई Innova को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इंडोनेशिया में इस कार की कीमत 282 मिलियन इंडोनेशियन रुपैया यानी करीब 13.64 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इंडोनेशिया की फैक्ट्री को तैयार करने के लिए करीब 2,423 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

टोयोटा मोटर मैन्युफैक्चरिंग, इंडोनेशिया के डायरेक्टर (प्रोडक्शन इंजीनियरिंग) Nandi Julianto के मुताबिक इस फैक्ट्री में हर 1.6 मिनट यानी सिर्फ 96 सेकेंड में एक Toyota Innova का प्रोडक्शन किया जा रहा है। मज़ेदार बात ये है कि उन्हें लगता है कि भविष्य में इस समय को घटाकर 1.5 मिनट यानी मात्र 90 सेकेंड किया जा सकता है।

कंपनी ने नवंबर में पहले हफ्ते से ही इस फैक्ट्री में प्रोडक्शन की शुरुआत की है। नई Toyota Innova को लेकर ग्लोबल कार बाज़ार में काफी चर्चाएं हो रही हैं। नई Innova को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TMGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो इस कार को मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा हल्का और रेस्पॉन्सिव बनाती है। गाड़ी के अगले हिस्से में नया ग्रिल, स्वेप्ट बैक हेड-लैंप, LED डे-टाइम रनिंग हेडलाइट और नया फॉग लैंप भी लगाया गया है।

ई Toyota Innova दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी। जिसमें 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी की ताकत और 183Nm का टॉर्क देगा। वहीं डीज़ल इंजन 147 बीएचपी की ताकत और 342Nm का टॉरक देगा। डीज़ल इंजन के ऑटोमेटिक वेरिएंट का टॉर्क 360Nm होगा। गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होगी।

डायमेंशन:
लंबाई: 4735mm
चौड़ाई: 1830mm
ऊंचाई: 1795mm
व्हीलबेस: 2750mm

स्पेसिफिकेशन:

पेट्रोल वेरिएंट:
इंजन: 2.0-लीटर
पावर: 137 बीएचपी
टॉर्क: 183Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

डीज़ल:
इंजन: 2.4-लीटर
पावर: 147 बीएचपी
टॉर्क: 342Nm (मैनुअल), 360Nm (ऑटोमेटिक)
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com