Honda BR-V
भारतीय कार बाज़ार के लिए Honda की तरफ से एक अच्छी खबर आ रही है। कंपनी के इंडिया प्रेसिडेंट और सीईओ Katushi Inoune ने ये साफ किया है कि 2016 में Honda BR-V को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि Honda की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया जा सकता है।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को Brio के बड़े प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और देखने में ये गाड़ी काफी हद तक Honda Mobilio से मेल खाती है। हालांकि ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल और 16-इंच एलॉय व्हील इस गाड़ी को SUV का लुक दे रहे हैं।
भारत में जो BR-V लॉन्च होगी उसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा होगा। BR-V में लगाए जाने वाले डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City और Mobilio MPV में करती है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और CVT (Continuous Variable Transmission) ट्रांसमिशन लगा होगा।
Honda की 7 सीटर एसयूवी का प्रोडक्शन जल्द ही अगले साल से कंपनी के टापुकारा प्लांट में शुरू किया जाएगा। इस प्लांट में कंपनी City और Amaze को भी तैयार करती है। Honda BR-V का भारतीय बाज़ार में Hyundai Creta, Renault Duster, Maruti Suzuki और इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से होगा।
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को Brio के बड़े प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और देखने में ये गाड़ी काफी हद तक Honda Mobilio से मेल खाती है। हालांकि ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, रूफ रेल और 16-इंच एलॉय व्हील इस गाड़ी को SUV का लुक दे रहे हैं।
भारत में जो BR-V लॉन्च होगी उसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा होगा। BR-V में लगाए जाने वाले डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी City और Mobilio MPV में करती है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और CVT (Continuous Variable Transmission) ट्रांसमिशन लगा होगा।
Honda की 7 सीटर एसयूवी का प्रोडक्शन जल्द ही अगले साल से कंपनी के टापुकारा प्लांट में शुरू किया जाएगा। इस प्लांट में कंपनी City और Amaze को भी तैयार करती है। Honda BR-V का भारतीय बाज़ार में Hyundai Creta, Renault Duster, Maruti Suzuki और इस सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं