सोमवार को XUV 500 फेसलिफ्ट लॉन्च करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल नौ गाड़ियों को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इन नौ गाड़ियों में से तीन गाड़ियां बिल्कुल नई होंगी, तो वहीं तीन गाड़ियों में बड़े बदलाव और तीन में छोटे-मोटे बदलाव करके बाजार में लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पवन गोयन्का ने इस बात की पुष्टि की।
हालांकि कंपनी ने नई गाड़ियों के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना बताया गया है कि तीन नई गाड़ियों में दो कॉम्पैक्ट / सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की गाड़ियां होंगी। दरअसल कंपनी ने अपनी इन दोनों गाड़ियों की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिन्हें S101 और U301 नाम दिया गया है। इन दोनों नई गाड़ियों के अलावा महिंद्रा अपनी कम बिकने वाली कार क्वॉन्टो को भी री-लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
कंपनी ने बताया कि वह अपनी मिड-साइज सेडान 'वेरिटो' का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। पवन गोयन्का ने कहा, 'हालांकि वेरिटो औसत कारोबार कर रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के लिए सरकार की स्कीम के बाद कंपनी ने इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में उतारने का फैसला किया है।'
कंपनी ने इशारों-इशारों में यह भी बता दिया कि दोनों नई सब-कॉम्पैक्ट SUV को क्वॉन्टो के नीचे के सेगमेंट में रखा जाएगा। उम्मीद है कि इन दोनों गाड़ियों की कीमत आकर्षक होगी। एक ओर जहां U301 का बाजार में मुकाबला फोर्ड की इकोस्पोर्ट से होगा, वहीं U101 देश में मिनी SUV सेगमेंट की पहली गाड़ी होगी।
कंपनी ने जिन गाड़ियों के नए वर्जन लॉन्च करने का मन बनाया है, उनमें Xylo, Thar और बोलेरो शामिल हैं।
हालांकि कंपनी ने नई गाड़ियों के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना बताया गया है कि तीन नई गाड़ियों में दो कॉम्पैक्ट / सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की गाड़ियां होंगी। दरअसल कंपनी ने अपनी इन दोनों गाड़ियों की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जिन्हें S101 और U301 नाम दिया गया है। इन दोनों नई गाड़ियों के अलावा महिंद्रा अपनी कम बिकने वाली कार क्वॉन्टो को भी री-लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
कंपनी ने बताया कि वह अपनी मिड-साइज सेडान 'वेरिटो' का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। पवन गोयन्का ने कहा, 'हालांकि वेरिटो औसत कारोबार कर रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक कारों के लिए सरकार की स्कीम के बाद कंपनी ने इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में उतारने का फैसला किया है।'
कंपनी ने इशारों-इशारों में यह भी बता दिया कि दोनों नई सब-कॉम्पैक्ट SUV को क्वॉन्टो के नीचे के सेगमेंट में रखा जाएगा। उम्मीद है कि इन दोनों गाड़ियों की कीमत आकर्षक होगी। एक ओर जहां U301 का बाजार में मुकाबला फोर्ड की इकोस्पोर्ट से होगा, वहीं U101 देश में मिनी SUV सेगमेंट की पहली गाड़ी होगी।
कंपनी ने जिन गाड़ियों के नए वर्जन लॉन्च करने का मन बनाया है, उनमें Xylo, Thar और बोलेरो शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिंद्रा एंड महिंद्रा, महिंद्रा की नई कारें, पवन गोयन्का, महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा थार, महिंद्रा ज़ाइलो, Mahindra And Mahindra, New Mahindra Cars, Mahindra Bolero