Toyota Land Cruiser 200
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी एसयूवी लैंड क्रूज़र 200 के फेसलिफ्ट को बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.29 करोड़ रुपये रखी गई है। लैंड क्रूज़र 200 फेसलिफ्ट की बाहरी बनावट में छोटे-मोटे बदलाव के साथ गाड़ी में नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
नई टोयोटा लैंड क्रूज़र 200 में नया ग्रिल, LED हेडलैंप, नई टेल लाइट और नया एलॉय व्हील लगाया गया है। वहीं गाड़ी के भीतर हीटर के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 4.2-इंच ऑडियो-वीडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी टेरेन मॉनिटर कैमरा और LED इल्यूमिनेटेड इंट्री सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हालांकि इस एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोयोटा लैंड क्रूज़र 200 में 4.5-लीटर ट्विन टर्बो V8 डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 268 बीएचपी की ताकत और 650Nm का टॉर्क देता है। गाड़ी को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। गाड़ी 4-व्हील ड्राइव फीचर से भी लैस है।
लॉन्च के मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Akitoshi Takemura ने कहा, 'हम अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने की कोशिशों में लगातार लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में हमने अपनी टॉप ऑफ द लाइन ग्लोबल एसयूवी लैंड क्रूज़र 200 के आठवें जेनेरेशन को बाज़ार में उतारा है। लैंड क्रूज़र 200 को किंग ऑफ 4-व्हील ड्राइव एसयूवी के तौर पर जाना जाता है। उम्मीद है कि नई डिजाइन भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगी।'
नई टोयोटा लैंड क्रूज़र 200 दो नए रंगों - कॉपर ब्राउन और डार्क ब्लू माइका में उपलब्ध होगी। इसके अलावा बाज़ार में पहले से सुपर व्हाइट, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटैलिक, ग्रे मेटैलिक, ब्लैक, एटिट्यूड ब्लैक, डार्क रेड माइका मेटैलिक और बीज माइका मेटैलिक रंग उपलब्ध है।
नई टोयोटा लैंड क्रूज़र 200 में नया ग्रिल, LED हेडलैंप, नई टेल लाइट और नया एलॉय व्हील लगाया गया है। वहीं गाड़ी के भीतर हीटर के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 4.2-इंच ऑडियो-वीडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी टेरेन मॉनिटर कैमरा और LED इल्यूमिनेटेड इंट्री सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हालांकि इस एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोयोटा लैंड क्रूज़र 200 में 4.5-लीटर ट्विन टर्बो V8 डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 268 बीएचपी की ताकत और 650Nm का टॉर्क देता है। गाड़ी को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। गाड़ी 4-व्हील ड्राइव फीचर से भी लैस है।
लॉन्च के मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Akitoshi Takemura ने कहा, 'हम अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बनाने की कोशिशों में लगातार लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में हमने अपनी टॉप ऑफ द लाइन ग्लोबल एसयूवी लैंड क्रूज़र 200 के आठवें जेनेरेशन को बाज़ार में उतारा है। लैंड क्रूज़र 200 को किंग ऑफ 4-व्हील ड्राइव एसयूवी के तौर पर जाना जाता है। उम्मीद है कि नई डिजाइन भारतीय ग्राहकों को पसंद आएगी।'
नई टोयोटा लैंड क्रूज़र 200 दो नए रंगों - कॉपर ब्राउन और डार्क ब्लू माइका में उपलब्ध होगी। इसके अलावा बाज़ार में पहले से सुपर व्हाइट, व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मेटैलिक, ग्रे मेटैलिक, ब्लैक, एटिट्यूड ब्लैक, डार्क रेड माइका मेटैलिक और बीज माइका मेटैलिक रंग उपलब्ध है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Toyota Kirloskar, Toyota Land Cruiser 200, Toyota Land Cruiser, Land Cruiser, टोयोटा किर्लोस्कर, टोयोटा लैंड क्रूज़र, लैंड क्रूज़र, लैंड क्रूज़र 200, टोयोटा