Toyota ने अपनी मशहूर SUV Fortuner की पहली झलक पेश कर दी है। इस कार को ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर महीने में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीद है कि नई Fortuner अगले साल दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान भारत में लॉन्च की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च होने वाले मॉडल में 2.8-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन 4 सिलिंडर टर्बो डीज़ल इंजन लगाया गया है।
अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो नई Toyota Fortuner 6-स्पीड मैनुअल और 6--स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी। गाड़ी तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे GX, GXL और Crusade नाम दिया गया है। इनमें ट्रेलर स्वे कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर एयर कंडिशनिंग, टचस्क्रीन ऑडियो डिस्प्ले, टोयोटा लिंक कनेक्टेड मोबिलिटी, साइड स्टेप, 17 और 18 इंच वील, डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), एक एयरकंडिशन कॉम्पार्टमेंट जिसमें खाना और ड्रिंक्स रखा जा सके; जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वहीं रूफ रेल, फॉग लैंप, रिवर्स पार्किंग सेंसर, की-लेस स्मार्ट इंट्री, डाउन हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स GXL और Crusade वेरिएंट में उपलब्ध होंगे.
नई Fortuner का स्पेसिफिकेशन:
लंबाई: 4795mm
चौड़ाई: 1855mm
ऊंचाई: 1835mm
वीलबेस: 2745mm
रनिंग क्लीयरेंस: 225mm
इंजन टाइप: टर्बो-डीज़ल
डिस्प्लेसमेंट: 2755cc
पावर: 174 बीएचपी
टॉर्क: 420Nm (मैनुअल)/ 450Nm (ऑटोमेटिक)
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक
फ्यूल सिस्टम: हाई प्रेशर डायरेक्ट इंजेक्शन
4x4 सिस्टम: पार्ट टाइम
फ्रंट सस्पेंशन: डबल विशबोन, स्टेबलाइज़र बार
फ्यूल टैंक: 80 लीटर
रियर सस्पेंशन: 5-लिंक, कॉयल स्प्रिंग, स्टेबलाइज़र बार
अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो नई Toyota Fortuner 6-स्पीड मैनुअल और 6--स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी। गाड़ी तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी जिसे GX, GXL और Crusade नाम दिया गया है। इनमें ट्रेलर स्वे कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर एयर कंडिशनिंग, टचस्क्रीन ऑडियो डिस्प्ले, टोयोटा लिंक कनेक्टेड मोबिलिटी, साइड स्टेप, 17 और 18 इंच वील, डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), एक एयरकंडिशन कॉम्पार्टमेंट जिसमें खाना और ड्रिंक्स रखा जा सके; जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वहीं रूफ रेल, फॉग लैंप, रिवर्स पार्किंग सेंसर, की-लेस स्मार्ट इंट्री, डाउन हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स GXL और Crusade वेरिएंट में उपलब्ध होंगे.
नई Fortuner का स्पेसिफिकेशन:
लंबाई: 4795mm
चौड़ाई: 1855mm
ऊंचाई: 1835mm
वीलबेस: 2745mm
रनिंग क्लीयरेंस: 225mm
इंजन टाइप: टर्बो-डीज़ल
डिस्प्लेसमेंट: 2755cc
पावर: 174 बीएचपी
टॉर्क: 420Nm (मैनुअल)/ 450Nm (ऑटोमेटिक)
ट्रांसमिशन: 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक
फ्यूल सिस्टम: हाई प्रेशर डायरेक्ट इंजेक्शन
4x4 सिस्टम: पार्ट टाइम
फ्रंट सस्पेंशन: डबल विशबोन, स्टेबलाइज़र बार
फ्यूल टैंक: 80 लीटर
रियर सस्पेंशन: 5-लिंक, कॉयल स्प्रिंग, स्टेबलाइज़र बार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं