विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2015

टोयोटा की नई कोरोला अल्टिस का फेसलिफ्ट वर्जन है यह?

टोयोटा इंडिया आने वाले साल जो भी प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी, जरूरी नहीं कि वे सभी के सभी नए हों। कंपनी की योजना अपने कई मिड-लाइफ मॉडल्स का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की भी है।

2016 में कंपनी  इनोवा और फॉर्च्यूनर का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी विओस सेडान भी पेश करेगी। हो सकता है कि इन प्रॉडक्ट्क को कंपनी दिल्ली के ऑटो एक्सपो में अगले साल 'अनवील' ही कर दे!

टोयोटा ग्लोबाल मार्केट को भी ध्यान में रखते हुए कोरोला का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है। हाल ही में इसका हल्का सा मॉडिफाइड वर्जन देखा गया।  2014 में ही कंपनी ने टोयोटा कोरोला का न्यू-जेन वर्जन लॉन्च किया था। हमें लगता है कि कंपनी इसका अपडेटेड मॉडल किसी भी हाल में 2016 से पहले तो नहीं ही लाएगी।

तस्वीर पर गौर करें तो लगता है कि अपडेटेड कोरोला में आपको नया बंपर जिसमें कि क्रोम का थोड़ा कम इस्तेमाल किया जाएगा, पेश की जा सकती है। क्रोम की काफी बड़ी स्लैट की बजाय इसमें काली स्ट्रिप लगी देखी गई। हैड लैम्प्स के इर्द गिर्द ,लगता है कि, क्रोम का बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा।

नई कोरोला के रीयल हिस्से में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए लगते हैं। जैसे कि बंपर्स को रिवाइज किया गया है और इसे बेहतर बनाया गया है। नए अलॉय वील्स लगाए गए हैं जिससे कार में काफी हद तक फ्रेश लुक आता है।

वैसे तो इस जापानी कंपनी ने फेसलिफ्ट वर्जन के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा है लेकिन हमें लगता है कि कंपनी कार को अगले महीने होने जा रहे शंघाई मोटर शो- ऑटो शंघाई 2015- में पेश कर सकती है।

फोटो साभार: Mobile01

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टोयोटा, Toyota Corolla Altis, Toyota, Auto, ऑटो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com