नई दिल्ली:
जैसा कि आप जानते हैं कि इन दिनों Toyota अपनी सबसे मशहूर मल्टी परपरस व्हीकल (MPV) Innova के नए जेनेरेशन मॉडल को बाज़ार में उतारने की तैयारियों में लगी हुई है। हमने हाल ही में आपको नई Innova की लीक हुई इमेज भी दिखाई थी। अब खबर ये है कि 23 नंवबर को कंपनी न्यू-जेनेरेशन Innova की पहली झलक दिखाएगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में भी हमें ये कार देखने को मिल सकती है।
न्यू-जेनेरेशन Innova की लीक हुई इमेज के मुताबिक कार में टू-क्रोम स्लैट ग्रिल, स्वेप्ट बैक हेड-लैंप, डबल बैरल प्रोजेक्टर और इंटिग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लैंप लगाया गया है। गाड़ी में नए बंपर के साथ नया फॉग लैंप भी लगाया गया है।
नई इनोवा को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TMGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो इस कार को मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा हल्का और रेस्पॉन्सिव बनाती है।
Toyota जल्द ही बंगलुरू के प्लांट में डीज़ल इंजन का प्रोडक्शन शुरू करेगी जिसके बाद करीब 80 फीसदी पुर्जे भारत में तैयार किए जाने लगेंगे। फिलहाल Toyota डीज़ल इंजन को जापान में तैयार करती है।
न्यू-जेनेरेशन Innova की लीक हुई इमेज के मुताबिक कार में टू-क्रोम स्लैट ग्रिल, स्वेप्ट बैक हेड-लैंप, डबल बैरल प्रोजेक्टर और इंटिग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लैंप लगाया गया है। गाड़ी में नए बंपर के साथ नया फॉग लैंप भी लगाया गया है।
नई इनोवा को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TMGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो इस कार को मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा हल्का और रेस्पॉन्सिव बनाती है।
Toyota जल्द ही बंगलुरू के प्लांट में डीज़ल इंजन का प्रोडक्शन शुरू करेगी जिसके बाद करीब 80 फीसदी पुर्जे भारत में तैयार किए जाने लगेंगे। फिलहाल Toyota डीज़ल इंजन को जापान में तैयार करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टोयोटा, टोयोटा की नई कार, मल्टी परपरस व्हीकल, न्यू-जेनेरेशन इनोवा, Toyota, MUV, Multi Purpose Vehicle, New Innova