विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2015

अब AMT वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी Maruti Suzuki WagonR और Stingray

अब AMT वेरिएंट में भी उपलब्ध होगी Maruti Suzuki WagonR और Stingray
Maruti Suzuki WagonR AMT
Maruti Suzuki WagonR और Stingray को आखिरकार AMT टेक्नोलॉजी से लैस कर दिया गया है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कंपनी ने सबसे पहले Celerio में किया था। WagonR और Stingray की इस वेरिएंट की कीमत 4.76 लाख रुपये और 4.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

इसके अलावा इन दोनों कारों में नए सेफ्टी फीचर भी शामिल किए गए हैं जिसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर साइड एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) शामिल है। हालांकि इन सेफ्टी फीचर्स को WagonR और Stingray के सभी वेरिएंट में ऑप्शनल रखा गया है।

कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरएस कल्सी ने कहा, 'भारतीय कार बाज़ार में WagonR एक मज़बूत ब्रांड है और देश की पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार है। ये हमारी तीसरी कार है जिसमें हमने AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकें।'

Maruti Suzuki Celerio और Alto K10 के बाद WagonR कंपनी की तीसरी कार है जिसमें ऑटो गियर शिफ्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। WagonR और Stingray में 998cc K10B पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 67 बीएचपी की ताकत और 90Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी के मुताबिक ये दोनों ही कार 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। आपको बता दें कि दोनों ही कारों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Maruti Suzuki WagonR/Stingray का स्पेसिफिकेशन:

इंजन: 998cc
पावर: 67 बीएचपी
टॉर्क: 90Nm
माइलेज: 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर

Maruti Suzuki WagonR AMT की कीमत: (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
-VXi AMT: 4.76 लाख रुपये
- VXi AMT (O): 5.06 लाख रुपये


Maruti Suzuki Stingray AMT की कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
- VXi AMT: 4.98 लाख रुपये
- VXi AMT (O): 5.31 लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maruti Suzuki, Maruti Suzuki WagonR AMT, Maruti Suzuki Stingray AMT, Automatic Transmission, मारुति सुजुकी, मारुति सुजुकी वैगनआर ऑटोमेटिक, मारुति सुजुकी स्टिंग्रे, ऑटो गियर शिफ्ट, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com